Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के कुछ उन चुनिंदा सीरियलों में से जिसके फैंस बच्चों से लेकर बूढ़े तक हर उम्र के लोग हैं। यही वजह है कि ये शो बहुत जल्द अपने तीन हजार एपिसोड भी पूरे करने वाला है। जो किसी भी शो के लिए गर्व की बात है। तारक मेहता… में जेठा लाल का बेटा टप्पू काफी नटखट है। एक बार शो में दिखाया गया था कि सोसायटी में ही रहने वाले डॉक्टर हाथा गोकुलधाम में फ्री डेंटल चेकअप(दांतों की जांच) का आयोजन करवाते हैं। इस दौरान सभी सोसायटी वालों के दांतों की जांच होती है, लेकिन डॉक्टर जेठा लाल के दांतों की बहुत तारीफ करते हैं जिसके बाद जेठा लाल का अपने हेल्दी दांतों को लेकर सातवें आसमान पर होते हैं।

इसके बाद जेठा लाल रात को अपने घर में अपने बेटे टप्पू को समझा रहे होते हैं कि ज्यादा चॉकलेट मत खाया कर वरना सारे दांत गिर जाएंगे दांत तो मेरी तरह होने चाहिए लोखंडी एक दम मजबूत, इतना कह कर जेठा लाल अपने दांतों से सामने रखे अखरोट तोड़ना शुरू कर देते हैं। जिसके बाद टप्पू को शरारत सूझती है और वो अखरोट के बीच में जेठा लाल को सुपारी रख कर दे देता है। जैसे ही जेठा लाल सुपारी वाला अखरोट तोड़ने जाते हैं उनका दांत हिल जाता है और वो बहुत जोर से चीख पड़ते हैं। इसके बाद वो टप्पू पर काफी जोर से चीखते हैं।

जिसके बाद इस विकट परिस्थिति में जेठा लाल ना कुछ खा पाते हैं और ना ही पूरी रात सो पाते हैं। बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा गुजराती नाटकों के मशहूर लेखक तारक मेहता की किताब पर आधारित है। इस शो का हर एक किरदार आज पूरे देश के घर घर में मशहूर है।

शो में दिलीप जोशी जेठा लाल का किरदार निभा रहे हैं। दिलीप जोशी फिल्मों और टेलिवीजन का जाना-माना नाम हैं वो सलमान खान की पहली फिल्म मैंने प्यार किया के अलावा हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।