Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फैंस काफी पसंद करते हैं यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। गोकुलधाम सोसाइटी में हर किरदार अपने में अनूठे और अलग हैं। फैंस तारक मेहता…के हर किरदार पर दिल खोलकर अपना प्यार लुटाते हैं। गोकुलधाम सोसाइटी की बात की जाए और टप्पू सेना का जिक्र न हो ये कभी हो ही नही सकता।
वैसे तो टप्पू सेना में सभी लोगों के बीच गहरा लगाव है लेकिन एक बार कुछ ऐसा होता है कि सोनू पूरी टप्पू सेना खासतौर से टप्पू से नाराज हो जाती है। होता यूं है कि टप्पू सेना भिड़े के घर कार्यक्रम के लिए परमिशन लेने जाती है। टप्पू सेना भिड़े से कहती है कि उन्हें सोसाइटी में एक सरप्राइज प्रोग्राम का आयोजन करना है। भिड़े और उसकी पत्नी माधवी टप्पू सेना से प्रोग्राम को लेकर बातचीत कर ही रहे होते हैं कि वहां पर सोनू आ जाती है।
सोनू को इस बात को सुनकर गहरा धक्का लगता है कि टप्पू सेना ने उसके बिना सरप्राइज प्रोग्राम का फैसला कर लिया और टप्पू सेना के सदस्य होने के बावजूद उसे प्लान से दूर रखा। सोनू बहुत ज्यादा नाराज होती है और अपना सारा गुस्सा टप्पू पर निकाल देती है। सोनू को इस कदर परेशान देखकर टप्पू थोड़ा इमोशनल जाता है और सभी के सामने घुटने पर बैठकर सोनू को मनाने की कोशिश करता है। टप्पू सोनू से कहता है कि वो उसका और टप्पू सेना का दिल है और उसको दुखी करने के बारे में वो कभी सोच भी नही सकता है।
टप्पू इतने प्यार से सोनू को समझा रहा होता है कि भिड़े को अंदर ही अंदर इस बात का एहसास हो जाता है कि टप्पू और सोनू एक दूसरे के करीब आ रहे हैं। भिड़े कुछ कहता इससे पहले सोनू टप्पू को माफ करके उसे गले लगा लेती है। आखिरकार भिड़े ये फैसला करता है कि वो सरप्राइज प्रोग्राम के आयोजन के लिए टप्पू सेना को परमिशन नही देगा लेकिन माधवी और टप्पू सेना के बार-बार जिद्द करने के चलते भिड़े को हारकर टप्पू सेना को परमिशन देनी ही पड़ती है।
