Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कहानी ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है। भिड़े को इस बात का आभास था कि हो न हो गणेश उत्साव की तैयारियों के दौरान टप्पू सेना कुछ गड़बड़ कर सकती है। भिड़े ने इस बात को लेकर जेठालाल और गोकुलधाम वालों से भी बातचीत की थी। फिलहाल टप्पू सेना गायब है और उनके द्वारा विक्रेताओं को आयोजन के लिए पैसे भी नहीं दिए गए हैं।
वेंडर पैैसों के भुगतान के लिए गोकुलधाम सोसाइटी में आत्माराम भिड़े से मिलने आते हैं। भिड़े को जब इस बात का एहसास होता है कि वह मुसीबत में फंस गया है तो फिर वह समस्त गोकुलधाम वासियों को टप्पू सेना द्वारा उत्पन्न हुई परेशानी से अवगत कराता है। इस बीच वेंडर पैसे न मिल पाने के चलते समस्त गोकुलधाम वालों का अपमान करते हैं। सोढ़ी को अपमान बरदाश्त नहीं होता और वह वेंडर से काफी बहस करता है। इस बीच मामला काफी बढ़ जाता है और हाथापाई तक की नौबत आ जाती है। तारक मेहता और हंसराज हाथी किसी तरह सोढ़ी का गुस्सा शांत करते हैं और उसे लड़ने से रोकते हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वेंडर गोकुलधाम सोसाइटी वालों को धमकी देते हुए कहते हैं कि उनको पैसे न देकर उन्होंने बहुत बड़ी भूल की है। वेंडर इतना कहकर पुलिस के पास चले जाएंगे। ऐसे में गोकुलधाम सोसाइटी में पुलिस की एन्ट्री होगी और भिड़े, सोढ़ी और जेठालाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जेठालाल अपने परम मित्र तारक मेहता से भी मदद के लिए पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहता हुआ नजर आएगा।
वहीं आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि टप्पू सेना हर बार की तरह इस बार भी हीरो की तरह आएगी और समस्त गोकुलधाम वालों को इस मुसीबत से बाहर निकालेगी। फिलहाल गोकुलधाम सोसाइटी में काफी हलचल होने वाली है लेकिन दर्शकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस बार भी बहुत जल्द समस्या का समाधान टप्पू सेना द्वारा कर दिया जाएगा।

