Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फैंस का काफी प्यार मिलता है। शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। शो के हर एक किरदार अपने आप में अलग और बेमिसाल हैं जो कि दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। गोकुलधाम सोसाइटी में बबिता और जेठालाल के प्यार भरी नोंकझोंक को भी फैंस काफी पसंद करते हैं।
जेठालाल, बबिता को इम्प्रेस करने के लिए कुछ भी कर सकता है लेकिन एक बार जेठालाल की यही होशियारी उसपर भारी पड़ गई। हुआ यूं कि बबिता जी के घर में उनकी ट्यूब लाइट खराब हो जाती है। बबिता लाइट को रिपेयर करने के लिए अब्दुल को आवाज़ लगा ही रही होती है कि वहां पर जेठालाल आ जाता है।जेठालाल को जब बबिता की तकलीफ के बारे में पता चलता है तो फिर वो हीरो बनने के चक्कर में ये कह देता है कि उसे लाइट रिपेयर करनी आती है।
आखिरकार बबिता के लाख मना करने के बावजूद जेठालाल, गोली के साथ बबिता के घर चला जाता है। इस दौरान जेठालाल के साथ कुछ ऐसा होता है जिसकी उसे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। जेठालाल जैसे ही बबिता के घर की लाइट रिपेयर करने जाता है उसे जोरों का झटका लगता है। झटका इतना जबरदस्त होता है कि जेठालाल कुछ देर तक ट्यूब लाइट से चिपका रहता है। जेठालाल को इस तरह तड़पता देख बबिता जी जोर से चिल्लाती हैं।
आखिरकार गोली बालकनी में जाकर सभी लोगों को ये सूचित करता है कि जेठालाल को करंट लग गया है। ये खबर सुन सभी सोसायटी वाले बबिता के घर की तरफ दौड़ते है। बबिता के घर जाकर गोकुलधाम वाले जेठा की हालत देखकर हैरान होते हैं। जेठालाल को इस घटना के बाद इतना गहरा शॉक लगता है कि वो कुछ बोल नही पाता। आखिरकार सभी लोगों की मदद से उसे घर ले जाया जाता है। घर पहुंचकर जेठालाल राहत की सांस लेता है।