Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। गोकुलधाम सोसाइटी में हर किरदार अपने में अनूठे और अलग हैं लेकिन जेठालाल और बबीता के बीच दिखाए जाने वाले एंगल को देखना फैंस काफी पसंद करते हैं। वैसे तो बबीता को खुश करने की जेठालाल की कोशिश ज्यादातर नाकाम ही रहती है लेकिन एक बार ऐसा माहौल बन जाता है कि न चाहते हुए भी जेठालाल बबीता का दिल जीत लेता है।

दरअसल होता यूं है कि टप्पू की गलती के वजह से जेठालाल के हाथ में लोटा फंस जाता है। जेठालाल उस लोटे को निकालने का भरसक प्रयास करता है लेकिन उससे लोटा नही निकलता। जेठालाल काफी परेशान हो जाता है क्योंकि उसे एक आवश्यक मीटिंग के लिए जाना होता है। इस बीच सभी गोकुलधाम सोसाइटी वाले जेठालाल की मदद करने की कोशिश करते हैं लेकिन सबके हाथ निराशा ही लगती है। आखिरकार जेठालाल को हाथ में पट्टी बांधकर मीटिंग के लिए जाना पड़ता है।

जेठालाल मीटिंग में देर से पहुंचता है जिसके चलते उसे लाखों का नुकसान हो जाता है। जेठालाल इस सबका दोश लोटे को दे ही रहा होता है तभी उसके साथ वो होता है जिसकी उसे उम्मीद न थी। जेठालाल लोटे को अपने हाथ से निकलवाने जा ही रहा होता है कि इतने में एक गुंडा लड़की का पर्स चुराकर भाग रहा होता है। जेठालाल उस गुंडे को रोकता है और जिस हाथ में उसके लोटा फंसा होता है उसी से उस चोर पर वार करता है। जेठालाल के वार से चोर बेहोश हो जाता है।

जेठालाल की इस बहादुरी से लड़की को उसका पर्स मिल जाता है और पुलिस चोर को गिरफ्तार कर लेती है। जेठालाल की बहादुरी के चर्चे पूरे शहर में होने लगते हैं। जेठालाल जब घर आता है तो वहां पर बबीता जी और सारे गोकुलधाम वाले उसका इंतजार कर रहे होते हैं। बबीता जेठा से खुश होकर कहती है आपका ये रूप हमने पहले कभी नही देखा आप तो हीरो निकले एंग्री यंग मैन जेठाजी। वहीं जेठालाल के इस कारनामे के चलते वो ‘लोटामैन’ के नाम से मशहूर हो जाता है।