Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फैंस काफी पसंद करते हैं यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। गोकुलधाम सोसाइटी में हर किरदार अपने में अनूठे और अलग हैं लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा विचित्र जेठालाल है। जेठालाल के साथ आए दिन कोई न कोई समस्या लगी रहती है। जेठालाल और परेशानी का चोली दामन का साथ है।
इस बार भी जेठालाल के साथ कुछ ऐसा ही होता है जिसकी उसको उम्मीद न थी। दरअसल जेठालाल के घर में वॉशिंग मशीन में कुछ हलचल होती है जिसके चलते पूरा गड़ा परिवार काफी डर जाता है। जेठालाल के पिता चंपक लाल तो इतना ज्यादा भयभीत हो जाते हैं कि उन्हें लगता है कि वॉशिंग मशीन के अंदर किसी भूत ने प्रवेश कर लिया है। चंपक लाल डर के मारे कांपने लगता है। पिता को इस कदर डरा देख जेठालाल भी बहुत ज्यादा घबरा जाता है और सभी गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों को बुलाने का फैसला करता है।
गोकुलधाम सोसाइटी वालों के अलावा रीता रिपोर्टर भी जेठालाल के घर आती है और इस खबर को एक ब्रेकिंग न्यूज़ बना देती है। सभी सोसाइटी वाले वॉशिंग मशीन के पास जाते हैं और उसमें हलचल होने का इंतजार करते हैं। गोकुलधाम सोसाइटी वालों के सामने वॉशिंग मशीन नही हिलती ऐसे में सब लोग सोचते हैं कि ये जेठालाल और उसके पिता का वहम है। जेठालाल के कहने पर सभी लोग मशीन के पास रुकने का फैसला करते हैं।
मशीन के पास रुककर सभी लोग सो रहे होते हैं इतने में कुछ ऐसा होता है कि चंपक लाल की सांसें थम जाती है। चंपक लाल बिना बिजली के मशीन को हिलता हुआ देखता है और डरा सहमा किसी तरह ये बात जेठालाल को बताता है। जेठालाल सभी सोसाइटी वालों को उठाता है और बिना बिजली के मशीन को हिलता हुआ दिखाता है। सभी सोसाइटी वाले ये नजारा देखकर हैरान होते हैं। आखिरकार मशीन के हिलने से परेशान जेठालाल गुस्से में मशीन को लात मारता है और उसमें से एक चूहा निकलता है जिसकी वजह से मशीन हिल रही होती है।

