Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक तारक मेहता…में फैंस जेठालाल और बबीता के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को देखना काफी पसंद करते हैं। जेठालाल बबीता पर जान छिड़कता है और उसके लिए कुछ भी कर सकता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला तारक मेहता… के एपिसोड 928 में जब जेठालाल अपना सारा काम छोड़कर बबीता के लिए उसकी मन पसंदीदा चॉकलेट लाता है। लेकिन इस बार उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिससे उसका दिल बुरी तरह टूट जाता है।
दरअसल होता यूं है कि जेठालाल जो चॉकलेट का बॉक्स बबीता को देता है उसे वो रात में बिना खाए ही कूड़े दान में फेंक देती है। जेठालाल, बबीता को ऐसा करते हुए देख लेता है और उसका दिल टूट जाता है। जेठालाल इतना ज्यादा निराश हो जाता है कि आखिरकार वो दिल पर पत्थर रखकर ये निर्णय करता है कि वो बबीता से सारे रिश्ते तोड़ लेगा। जेठालाल ये सारी बात अपने परम मित्र तारक मेहता को बताता है। तारक मेहता उसको समझाने की कोशिश करता है लेकिन जेठालाल उसकी बातों को नही सुनता।
इस बीच बबीता और अय्यर तारक मेहता और जेठालाल को बातचीत करते हुए देखते हैं। इस दौरान जेठालाल के व्यवहार से बबीता को काफी धक्का लगता है और वो उससे उसके बरताव का कारण पूछती है जिसपर जेठालाल उसे सारी सच्चाई बताता है। जेठालाल के मुख से सच्चाई सुनकर बबीता और अय्यर कहते हैं कि हां हमने तुम्हारे दिए हुए गिफ्ट को फेंका क्योंकि वो एक्सपायर हो चुका है और अगर हम उसे खाते तो वो हमें नुकसान पहुंचा सकता है।
बबीता ने जेठालाल से कहा कि हमने पहले सोचा कि हम आपको सच्चाई बता दें लेकिन फिर आपका दिल रखने के लिए हमने उस बॉक्स को फेंकने का फैसला किया। बबीता द्वारा सच्चाई सुनकर जेठालाल राहत महसूस करता है और बबीता से माफी मांगता है।
