Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah: दर्शकों के सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शो में जेठा लाल के दिल में बबीता के लिए क्या फीलिंग्स हैं ये गोकुलधाम वासी तो नहीं जानते हैं। लेकिन इस शो के हर एक फैन को पता है कि जेठा लाल बबीता से कितना प्यार करता है और बबीता के लिए अगर जान की बाजी भी लगानी पड़े तो वो पीछे नहीं हटेगा। ऐसे ही शो में एक बार दिखाया गया था कि बारिश के मौसम में जेठा लाल सुबह घर से दुकान जाने के लिए निकलते हैं। वो देखते हैं की (सी विंग) यानी अपने फ्लैट के नीचे बबिता खड़ी हैं ऐसे में जेठा लाल का दिल बारिश में बबीता के साथ बाहर जाने का मौका सोच कर बाग-बाग हो जाता है।
इस बीच जेठा लाल बबीता को गुड मार्निंग विश करते हुए पूछते हैं आप बारिश में यहां कैसे खड़ी हैं बबीता जी कहीं जाना है आपको, इस पर बबीता कहती हैं हां जेठा जी वो बारिश की वजह से रुकना पड़ा मैं बाहर जा रही थी। ये सुनकर जेठा लाल रोमांटिक हो जाते हैं और कहते हैं कि चलिए बबीता जी मेरे साथ चलिए मैं आपको छोड़ दूंगा। जेठा लाल बबीता के साथ एक छतरी में चलने की बात कहते हैं जिसके बाद पहले बबीता ना करती हैं फिर साथ चलने के लिए मान जाती है। इस दृश्य को मन में सोच-सोच कर जेठा लाल अंदर ही अंदर खुश हो रहे होते हैं। लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर रुक नहीं पाती क्योंकि जैसे ही बबीता जेठा लाल की छतरी में आती हैं तभी वहां अय्यर आ जाता है।
अय्यर को देख जेठा लाल के होश उड़ जाते हैं दरअसल अय्यर ऑटो लेकर सोसायटी कंपाउंड में बबीता को लेने आ जाते हैं। जैसे ही बबीता अय्यर को देखती है। वो जेठा लाल को मदद के लिए शुक्रिया बोल कर तुरंत ऑटो में बैठ कर अय्यर के साथ चली जाती हैं। इस दौरान जेठा लाल छतरी से बाहर निकल जाने की वजह से बुरी तरह भीग जाते हैं और दुकान की जगह खराब मूड लेकर घर पर कपड़े बदलने आ जाते हैं।
इधर जेठा लाल की पत्नी दया जेठा लाल को देख कर कहती हैं आप दुकान नहीं गए और छतरी लेकर गए थे फिर भीग कैसे गए। यह सब सुनकर जेठा लाल इन सब बातों का बिना जवाब दिए मायुस मन से फिर से नहाने चले जाते हैं