Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah: तारक मेहता… शो में जेठा लाल को बबीता के साथ फ्लर्ट करते हुए तो कई बार फैंस ने देखा है। लेकिन बबीता के लिए जेठा लाल को मुसीबत खड़ी करते शायद ही किसी ने देखा हो। एक बार शो में दिखाया गया था कि बबीता अपने लिए नई वाशिंग मशीन लेने अय्यर के साथ जेठा लाल की दुकान पर जाती हैं। क्योंकि जेठा लाल की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है, तो वो बबीता को एक दम लेटेस्ट वाशिंग मशीन वो भी एक दम सही दामों पर देते हैं। जिसे लेकर बबीता और अय्यर काफी खुश होते हैं।
लेकिन असली मुसीबत तब होती है जब वाशिंग मशीन में से रात को अजीब आवाजें आने लगती हैं। बबीता और अय्यर इन आवाज़ों को सुनकर चौंक जाते हैं। इसके बाद वो पूरी घटना जेठा लाल को बताते हैं। पहले जेठा लाल को यकीन नहीं होता लेकिन बाद में सभी गोकुलधाम वासी अय्यर और बबीता के घर रात में ये देखने के लिए जा पहुंचते हैं कि मशीन सच में हिल रही है या नहीं… इसके बाद काफी रात हो जाती है सभी बबीता और अय्यर के घर वाशिंग मशीन के बिना बिजली के चलने का इंतजार कर रहे होते हैं। तभी अचानक से रात में वाशिंग मशीन की चलने की आवाज सुन और उसे चलता देख हर कोई दंग रह जाता है।
इसके अलावा बापू जी बच्चे और महिला मंडल सब डर के मारे थर थर कांपने लगते हैं। मशीन को अपने आप चलता देख जेठा लाल भी परेशान हो जाते हैं। इसके बाद जेठा लाल मशीन के रुकने के बाद उसके पास जाते हैं और उससे कुछ बात करने लगते हैं। जेठा लाल मशीन से कहते हैं…ऐसा क्या है तेरे अंदर जो बिना लाइट के अपने आप चल रही है तू… सोसायटी के सामने मेरी इतनी बेइजत्ती क्यों करा रही है।
इसके बाद गुस्से में आ कर जेठा लाल.. वाशिंग मशीन पर कस कर लात मार देते हैं। जैसे ही जेठा लाल की टांग मशीन पर लगती है, तो मशीन में से एक चूहा निकल कर भागता है। ये देखकर सबको एहसास होता है कि मशीन को बार-बार हिलाने का काम ये मोटा चूहा ही कर रहा था। जिसके बाद सभी की सांस में सांस आती है और सबके अंदर से मशीन के भूतिया होने का डर निकल जाता है।