Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: दर्शकों के बीच टेलीवजिन का सबसे बेहतरीन कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लोकप्रिय है। शो के सभी एक्टर्स ने फैंस के दिल में एक अलग जगह बनाई है। लेकिन तारक मेहता… की दया बेन उर्फ एक्ट्रेस दिशा वकानी का हर कोई कायल है। हाल ही में गोकुलधाम की ‘महिला मंडली’ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया दिशा वकानी जितनी अच्छी एक्ट्रेस है। रियल लाइफ में वो उतनी ही चुलबुली इंसना भी हैं। सोनालिका जोशी उर्फ माधवी भिड़े ने बताया दिशा काफी मजाकिया हैं। वो अपनी आदतों से और बॉडी लैग्वेज से सेट पर सभी को खूब हंसाती रहती थीं। यहां तक की वो गुस्से में आने के बाद भी किसी पर भड़कती या चिल्लाती नहीं थीं, काफी क्यूट हैं।
वहीं गोकुलधाम की ‘महिला मंडली’ में शामिल एक्ट्रेस जेनिफर ने बताया कि दिशा के पास रोज लगभग 50 कॉल आया करते थे। इन कॉल्स से परेशान होकर दिशा ने बचने का एक तरीका निकाला था। जिसमें वो आदमी की आवाज़ में फोन उठाकर बात किया करती थीं और कहती थी, हैल्लो कौन बोल रहा है, मैडम अभी शूटिंग में व्यस्त हैं बाद में बात करना। इसके अलावा जेनिफर ने बताया कि ‘उन्हें फोटोग्राफी का बहुत शौक है। इसलिए जब वो फोटो खींतची तो मुझे मॉडल बना दिया करती थीं और घंटो मुझे मॉडलिंग के पोज सिखाती थीं। फिर हम बातें करके खूब हंसते थे।
जेनिफर आगे बताती हैं, ‘मैंने पांच साल तक एक ही वैनिटी वैन उनके साथ शेयर की है। हमारे साथ नेहा भी हुआ करती थीं। उस समय वैन में केवल दो ही बेड थे। एक पर नेहा आराम करती थीं, दूसरे पर दिशा। लेकिन अगर वो आराम कर रही होती थीं और मैं वहां पहुंच जाती थी, तो खुद उठकर मुझे आराम करने के लिए कहती थीं। दिशा काफी अच्छी इंसान हैं वो अपने को-स्टार्स को काफी समझती थीं। खाना शेयर करने से लेकर मेकअप में मदद करने तक दिशा साथ देती थीं। वह हमेशा से ही सबकी मदद करने के लिए आगे रही हैं। मेकअप के वक्त भी मैं जब जाती थी, तब दिशा मुझे जगह देकर खुद हट जाती थीं।’
वहीं तारक मेहता…शो की एक और एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर उर्फ कोमल भाभी ने बताया कि ‘दिशा के शो के सेट खूब प्रैंक के किया करती थीं। उनके शो के सेट पर प्रैंक के कई किस्से हैं।’ बता दें शो की दयाबेन उर्फ एक्ट्रेस दिशा वकानी शो पिछले दो सालों से नादारद चल रही हैं। हालांकि शो के फैंस उनकी वापसी का अब भी इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है दिशा ने प्रेग्नैंसी के बाद से शो से दूरी बना ली थी।

