Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फैंस बेहद पसंद करते हैं। शो की कहानी जेठालाल के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। जेठालाल पर आए दिन कोई न कोई मुसीबत आती रहती है लेकिन इन सबके बीच उसके जीवन की सबसे बड़ी परेशानी उसे उसके साले सुंदर की वजह से होती है।
जेठालाल अपनी पत्नी दया से बहुत प्रेम करता है। इसी प्रेम की वजह से जेठालाल सुंदर के घपलों को सहन कर लेता है लेकिन एक बार कुछ ऐसा होता है जिसका खामियाजा जेठालाल को दया की कुर्बानी देकर चुकानी पड़ती है। तारक मेहता… के एपिसोड 255 में दिखाया गया था कि जेठालाल बबिता के भाई के लिए स्पेशल फोन लाता है। ये फोन जेठालाल को बड़ी ही दिक्कतों का सामना करने के बाद मिलता है। जेठालाल पत्नी दया से कहता है कि जब अय्यर भाई फोन को लेने आएं तो तुम फोन उन्हें दे देना।
अय्यर, जेठालाल के घर फोन लेने आता है लेकिन वहां उसे पता चलता है कि फोन गायब है। दया, जेठालाल को फोन के खो जाने की बात बताती है। जेठालाल का शक दया के भाई सुंदर पर जाता है और वो दया से कहता है कि कहीं तुम्हारा भाई सुंदर तो फोन लेकर नही चला गया क्योंकि उसे वो फोन बेहद पसंद आया था। जेठालाल के मुंह से भाई के बारे में ऐसा विचार सुन दया गुस्सा हो जाती है और कसम खाती है कि अगर उसके भाई ने फोन लिया होगा तो वो उससे रिश्ता तोड़ देगी लेकिन अगर ऐसा नही हुआ तो फिर वो हमेशा हमेशा के लिए जेठालाल को छोड़ देगी।
दया की प्रतिज्ञा सुनकर जेठालाल भयभीत हो जाता है। वहीं जब दया के भाई सुंदर को अपनी बहन के प्रतिज्ञा के बारे में पता चलता है तो फिर वो फैसला करता है कि वो खुद को सबके सामने चोर साबित करवाा देगा ताकि उसके बहन का घर बच जाए। हालांकि आखिर में जेठालाल के पिता के घर वापसी के बाद सबकुछ ठीक हो जाता है क्योंकि गलती से फोन उनके बैग में आ गया होता है।
