Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता… के सभी कलाकार अपने आप में एक दम जुदा हैं। फैंस को इस शो के हर एक कैरेक्टर से बेहद लगाव है। लेकिन जेठा लाल और बबीता का रिश्ता कुछ खास है। इस लिए फैंस को इन दोनों की जुगलबंदी काफी पसंद आती है। एक बार शो में दिखाया गया था कि जेठा लाल सुबह सुबह अपने घर से दुकान के लिए निकलते हैं। लेकिन वो बबीता को सोसायटी के नोटिस बोर्ड के पास खड़ा देख रुक जाते हैं और गुडमार्निंग विश करने के बहाने से उनसे मिलने जाते हैं। लेकिन वहां खड़े भिड़े और अय्यर जेठा लाल को फंसाने की कोशिश करते हैं।
अय्यर हमेशा ही जेठा लाल को बबीता के सामने नीचा दिखाने का प्रयास करता रहता है। लेकिन इस बार अय्यर का साथ सोसायटी के एकमेव सैक्रेट्री भिड़े ने भी दिया ताकि जेठा लाल को नीचा दिखाया जा सके। दरअसल भिड़े जेठा लाल से एक ‘पहेली’ पूछता है, वो जेठा लाल से कहता है कि ‘बताओ ऐसी कौन सी चीज है जो घर में खाने के लिए लेकर आते हैं, लेकिन उसे खाते नहीं है।’ ये सुनकर जेठा लाल चक्कर में पड़ जाते हैं और कहते हैं थोड़ी देर सोचने के बाद बबीता के सामने अपनी इज्जत बचाने के लिए झूठ ही बागा को फोन लगा कर कहते हैं, जरूरी काम है मैं अभी आता हूं।
लेकिन जेठा लाल को नीचा दिखाने के लिए कोई भी मौका न छोड़ने वाले अय्यर और भिडे़ उनसे कहते हैं, जा कहां रहे हो पहले ‘पहेली’ का जवाब तो दो इस पर जेठा लाल मन में सोचते हैं कि लगता है आज बबीता जी के सामने ये लोग मेरी बेइज्जती करके ही रहेंगे। जिसके बाद बबीता सामने से जेठा लाल से कहती हैं, अगर आप कहें तो मैं आपकी मदद करूं जवाब देने में। ये सुनकर जेठा लाल खुश हो जाते हैं और कहते जरूर कीजिए।
बबीता पहले का जवाब देते हुए भिड़े से कहती है, आपकी पहेली का सही जवाब है ‘थाली’ जिसे हम घर में खाने के लिए लाते हैं मगर खाते नहीं हैं। बबीता को अपनी मदद करता देख जहां एक तरफ जेठा लाल की जान में जान आती है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता, वहीं अय्यर ये देख कर एक बार फिर जल भुन जाता है।