Taarak Mehta Ka Oolta Chashmaah: टीवी के सबसे चर्चित कॉमेडी सीरियल तारक मेहता… में जेठा लाल अपनी पड़ोसन बबीता के सामने हीरो बनने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। लेकिन किस्मत के मारे जेठा लाल के साथ कई बार ऐसा हो जाता है कि अपनी सपनों की रानी बबीता के सामने उनको इज्जत बचानी पड़ती है। ऐसे ही एक बार शो में दिखाया गया था, कि गर्मियों के सीजन में गोकुलधाम वासी आम खरीद रहे होते हैं। लेकिन मुंबई में आम के महंगे दामों को देख कर भिड़े की पत्नी माधवी सभी गोकुल धाम वासियों से कहती हैं, कि महंगे आम मत खरीदो मैं रत्नागिरी से आम मंगवा लूंगी वहां का ‘हापुस’ आम मीठा भी होता है और सस्ता भी मिलेगा।

इस बात को सुनकर महिला मंडल रत्नागिरी से आम मंगवाने के लिए तैयार हो जाती है। जिसके बाद भिडे़ के दिमाग में आम का बिजनेस करने का आइडिया आता है और वो अपने रत्नागिरी वाले भऊ काका को फोन कर के पूरी गोकुलधाम सोसायटी के लिए ट्रक भर के आम मंगवाता लेता है। जिसके बाद वो जेठा लाल के घर आम पहुंचाने जाता है और कहता है कि मेरा आम का बिजनेस है एक एक आम मीठा दूंगा कस्ट्यूमर को ठगना मेरा काम नहीं है।

भिड़े से ये ताना सुनकर जेठा लाल को गुस्सा आता है। लेकिन वो कुछ बोल नहीं पाते हैं। जिसके बाद दया जेठा लाल को रस पूरी बना कर खिलाने का वादा करती है। दुकान में बैठे-बैठे जेठा लाल रस पूरी का इंतजार कर रहे होते हैं। उनके पेट में चूहे कूद रहे होते हैं। तभी दया फोन कर उन्हे बताती है कि रस पूरी नहीं बन सकती है, क्योंकि सारे आम खराब निकले। ये सुनकर जेठा लाल आग बबूला हो जाते हैं और दुकान से आने के बाद भिड़े को खूब उल्टा-सीधा सुनाते हैं। इतना ही नहीं जेठा लाल, भिड़े के रत्नागिरी वाले काका के लिए भी बहुत कुछ गलत बोल जाते हैं।

ये सुनकर भिडे़ गुस्सा हो जाता है और अपने भऊ काका को फोन कर के बुला लेता है। जिसके बाद अगले दिन ही सुबह भऊ काका कई लोगों को लेकर गोकुलधाम सोसायटी में आ धमकते हैं और जेठा लाल कौन है ये पूछते हैं। उन्हें सोसायटी में देख कर जेठा लाल की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और भऊ काका बबीता और पूरी सोसायटी के सामने जेठा लाल की बुरी तरह क्लास लगा देते हैं। हालांकि बाद में सब ठीक हो जाता है और भऊ काका रत्नागिरी के दोबारा आम लाकर पूरी सोसायटी को आम रस का आनंद दिलवाते हैं।