Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फैंस काफी पसंद करते हैं यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। गोकुलधाम सोसाइटी में हर किरदार अपने में अनूठे और अलग हैं लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा फैंस जेठालाल और बबीता के बीच चलने वाली प्यार भरी कहासुनी को देखना पसंद करते हैं। जेठालाल, बबीता से प्यार करता है और किसी भी हालत में उसे दुखी नही देख सकता।

गोकुलधाम सोसाइटी में एक बार ऐसे हालत बन जाते हैं कि अय्यर की बेवफाई से बबीता इस कदर टूट जाती है कि वो अपने सबसे अच्छे दोस्त जेठालाल के सीने पर सिर रखकर फूट-फूटकर रोती है। दरअसल बबिता और अय्यर के बीच कुछ कंफ्यूजन हो जाती है। इस कंफ्यूजन के चलते अय्यर को लगता है कि बबीता उसके साथ खुश नही है। अय्यर गोकुलधाम के अपने सभी दोस्तों के साथ अपने दिल की बात शेयर करता है और फैसला करता है कि वो बबीता की खुशी के लिए उसे तलाक दे देगा।

अय्यर, बबीता की नजरों में खुद को गिराने के लिए चाल चलता है जिसके तहत वो मॉल में लड़की के साथ घूमता है और जेठालाल को बबीता को भड़काने के लिए भेज देता है। बबीता मॉल में अय्यर को किसी दूसरी लड़की के साथ घूमता देख काफी ज्यादा दुखी होती है वहीं मॉल में उसे जेठालाल मिलता है और वो उसे देख रो पड़ती है और सारी बात उसे बता देती है। इस बीच अय्यर के निर्दोश होने के बावजूद जेठालाल बबीता का ही साथ देता है।

बाद में अय्यर और बबीता के बीच बात इस कदर बढ़ जाती है कि दोनों एक दूसरे को तलाक देने के लिए तैयार हो जाते हैं। इसके बाद बबिता जेठा लाल से कहती हैं कि वो अब इस सोसायटी को छोड़ कर चली जाएगी। ये सुनते ही जेठा लाल के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। हालांकि बाद में अय्यर और बबीता के बीच सारी कंफ्यूजन दूर हो जाती है जब वो अय्यर को बताती है कि वो उसके साथ बहुत खुश है।