Taarak Mehta ka Ooltah chashmaah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो दर्शकों में बीच खासा पॉपुलर है। शो में बबीता और जेठा लाल के बीच की कैमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं। जब ये शो शुरु हुआ था, तब इसके पहले हफ्ते में ये दिखाया गया था, कि जेठा लाल से बेटे टप्पू की शैतानी से पूरा गोकुल धाम परेशाह है। इस बीच सभी सोसायटी वाले जेठा लाल की शिकायत पुलिस से कर देते हैं। जिसके बाद जेठा लाल को कैदी बन कर कोर्ट में पेश किया जाता है। इसके बाद सभी सोसायटी वाले जेठा लाल के खिलाफ गवाही दे रहे होत हैं। इसके बाद वकील बबीता को उनके पति अय्यर के साथ कटघरे में बुलाते हैं।
वहीं बबीता को कटघरे में आता देख लोहे की जंजीरों से जकड़े जेठा लाल को खुशी होती है, और वो बबीता कोर्ट में सबके सामने हैल्लो बोलते हैं। लेकिन जेठा लाल के पैरों तले तब जमीन खिसक जाती है, जब उनकी पसंदीदा पड़ोसी बबीता उनके खिलाफ गवाही देती हैं। इसके बाद जेठा लाल कहते हैं क्या बबीता जी आपने भी मेरे खिलाफ गवाही दे दी आप तो मेरी आखिरी उम्मीद थी। बबीता की उनके खिलाफ गवाही से जेठा लाल का दिल टूट जाता है और जज उन्हें सजा सुना देते हैं।
हालांकि जैसे ही जेठा लाल नहीं नहीं बोलकर चीखते हैं, वैसे ही उनकी नींद टूट जाती है। इसके बाद उनकी पत्नी दया बेन चौंक कर उठती हैं और पूछती हैं क्या हो गया आपको, जिसके बाद जेठा लाल कहते हैं कि मैंने एक बुरा सपना देखा है। अगर तुमने टप्पू को को शरारतों को नहीं रोका तो एक दिन ये सोसायटी वाले हमें यहां से निकाल देंगे नहीं तो फिर मुझे जेल भिजवा देंगे।
बता दें तारक मेहता… पिछले दस से अधिक सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के सभी कैरेक्टर्स काफी निराले हैं। शो गुजराती लेखन तारक मेहता की गुजराती किताब पर एक सोसायटी की कल्पना पर आधारित है। इस शो में दिग्गद अभिनेता दिलीप जोशी, जेठा लाल की भूमिका में नजर आते हैं, वहीं मशहूर कवि शैलेष लोहड़ा लेखर यानी तारक मेहता की भूमिका में नजर आते हैं।