Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों में खासा पॉपुलर है शो में जेठालाल और उनकी पड़ोसन बबीता के बीच कैमिस्ट्री को फैंस काफी पंसद करते है एक बार शो में दिखाया गया था कि जेठालाल कि दूसरी पत्नी बनकर ‘गुलाबो’ नाम की एक महिला गोकुलधाम सोसायटी में पहुंच जाती है। वो सभी सोसायटी वालों को जेठालाल के साथ अपनी शादी की तस्वीरें दिखाकर ये दावा करती है कि वो उसकी पत्नी है। ये सब देखकर जेठा लाल की पत्नी दयाबेन की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। वहीं गुलाबो को देख कर जेठा लाल के होश उड़ जाते हैं और वो गुलाबो को पत्नी मानने से साफ इनकार कर देते हैं।
इस बात से खफा होकर ‘गुलाबो’ सोसायटी कंपाउड में ही अपना तम्बू लगा लेती है और कहती है कि जब तक जेठा लाल उन्हें अपनी पत्नी के रूप में नहीं स्वीकारेंगे तब तक वो सोसायटी छोड़ कर नहीं जाएगी। ये देखकर गोकुलधाम के एकमेव सेक्रट्री आत्माराम तुक्का राम भिड़े जेठालाल पर भड़क उठते हैं और कहते है कि गुलाबो को अपने घर लेकर जाओ, मैं सोसायटी कंपाउड में इस तरह तम्बू लगा कर रहने की परमिशन नहीं दे सकता। भिड़े की बात सुनकर जेठालाल भी तमतमा उठते हैं और कहते हैं कि ‘मैं क्यों अपने घर लेकर जांऊ तुझे लेकर जाना है तो तू ले जा’
दोनों के बीच मामला बड़ता देख गोकुलधाम वासी बीच बचाव करते हैं। इस दौरान गुलाबो जेठा लाल पर उन्हें अपनी पत्नी ना मानने की वजह से कोर्ट केस कर देती हैं। जिसके बाद उसकी वकील जेठा लाल से कहती हैं या तो गुलाबो को स्वीकार करो नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहो। ये सब सुनकर जेठा लाल काफी डर जाते हैं। वहीं उनका बेटा टप्पू और बापू जी सहित पूरी सोसायटी टेंशन में आ जाती है।
हालांकि जेठा लाल अपनी और गुलाबो की फोटो देख कर बताते हैं कि ये तस्वीरें एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ली हुई हैं। परेशानी में फंसे जेठा लाल अपने परम मित्र तारक मेहता से उन्हें बचाने की गुहार लगाते हैं। जिसके बाद दोनों इस मुसीबत से निपटने का तरीका खोजते हैं। देर सवेर जेठा लाल साधु बनने का प्लान बनाकर इस मुसीबत से निकलने का तरीका निकाल लेते हैं। इसके बाद वो मुश्किल की इस घड़ी में साथ खड़े रहने के लिए बबीता सहित तमाम सोसायटी वालों का शुक्रिया अदा करते हैं।