Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के सबसे लंबे चलने वाले कॉमेडी सीरियल्स में से एक है। दर्शक इस शो में जेठा लाल और बबीता के बीच फ्लर्टी रिलेशनशिप को खूब एंन्जॉय करते हैं। एक बार शो में दिखाया गया था कि जेठा लाल जो बबीता को इंप्रेस करने का और सरप्राइज देने का कोई मौका नहीं छोड़ते, उनके लिए बबीता ने कुछ ऐसा किया जिसे देख कर जेठा लाल कुछ ऐसा किया जिसे देख कर जेठा लाल अपनी खुशी बापू जी के सामने नहीं रोक पाए और उनके सामने ही खुशी की वजह से उछल पड़े।
दरअसल अपने घर पर खाना खाने बैठे जेठा लाल के घर बबीता आती हैं। उन्हें देख कर जेठा लाल कहते हैं आइये बबीता जी खाना खाने बैठ जाइये, इस पर बबीता कहती हैं कि नहीं जेठा जी आज मैं आपके यहां कुछ खाने नहीं बल्कि आपको कुछ खिलाने आई हूं। यह सुनकर जेठा लाल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वो बबीता से कहते हैं कि आप हमारे लिए क्या लाई हैं। इस पर बबीता कहती है कि आपने मिष्टी दोई दो खाया ही है, आज मैं आपके लिए अपने हाथों से बना फापा दोई लेकर आई हूं। दरअसल बबीता बंगाली हैं और वो जेठा लाल को एक से बढ़कर एक बंगाली डिशेज का स्वाद चखवाती रहती हैं।
जैसे ही जेठा लाल सुनते हैं कि बबीता अपने हाथों से बना मीठा फापा दोई लेकर आई हैं। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता और वो बबीता से थैंक्यू करते नहीं थकते हैं। इसके बाद जेठा लाल कहते हैं कि बबीता जी आपने हमारा खाना पूरा करवा दिया। हम लोग सिर्फ नूडल्स खा रहे थे, लेकिन आपने फापा दोई लाकर खाने में चार चांद लगा दिए। जिसके बाद बापू जी और टप्पू भी बबीता की तारीफ करते हैं।
वहीं जेठा लाल, बबीता पर बापू जी के सामने भी फ्लर्टिंग करना नहीं भूलते हैं। जेठा लाल बबीता से कहते हैं कि बबीता जी आप हम लोगों का कितना ख्याल रखती हैं। आपके हाथों का बना मिष्टी दोई पहले खाया था, अब ये फापा दोई खाने का मौका मिल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है ये भी उतना ही स्वीट होगा जितनी स्वीट आप हैं।