Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: टीवी सेलेब हो या बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर आज फेमस पर्सनालिटी के लिए बेवजह ट्रोल होना एक समस्या बन गई है। ऐसे में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ग्लैमरस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ट्रोल्स और गंदे कमेंट करने वालों को अच्छे से सबक सिखाना जानती हैं। मुनमुन सब चैनल के पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘बबीता जी’ का किरदार निभाती हैं।
मुनमुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ा कोई न कोई नया अपडेट करती रहती हैं। तो वहीं मुनमुन सोशल ईशूज पर भी सोशल मीडिया पर खुलकर बात करती हैं। ऐसे में कई बार मुनमुन ट्रोल भी हो जाती हैं। इसको लेकर मुनमुन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब भी कोई उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करता है वह आसानी से बेवजह ट्रोल करने वाले को नहीं छोड़तीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मुनमुन बताती हैं- ‘मैं अपनी आलोचना करने वालों को अच्छे से सबक सिखाती हूं और सख्त कदम उठाती हूं। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोटेक्ट करके रखती हूं।’ मुनमुन आगे कहती हैं- ‘जो मुझे लगातार स्टॉक करते हैं या ट्रोल करने की कोशिश करते हैं उन्हें मैं नहीं छोड़ती। मैं उनके खिलाफ कड़े एक्शन लेती हूं। तो कई बार मैं कमेंट के सेक्शन को ही बंद कर देती हूं। मैं अपनी प्रोफाइल पर गंदे कमेंट्स पसंद नहीं करती। निगेटिविटी मुझे चुभती है। निगेटिव कमेंट लगातार आने पर मैं कई लोगों को ब्लॉक भी कर देती हूं।’
मुनमुन आगे कहती हैं, ‘मैं नहीं चाहती कि मेरे साथ निगेटिव सोच वाले लोग जुड़ें, इससे बेहतर मैं चाहूंगी कि मेरा बेशक एक ही फॉलोअर हो। जो लोग उल्टा सीधा लिखते हैं मैं फिर उन्हें सबक सिखाने के लिए पुलिस की मदद लेती हूं।’ तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। इस शो का हर किरदार दर्शकों को बहुत पसंद है।
लेकिन शो में ‘दया बेन’ के लंबे समय से गायब होने के कारण लगातार फैन्स दिशा वकानी के शो में वापसी की डिमांड कर रहे हैं। लेकिन दिशा वकानी शो में वापसी करने या न करने को लेकर चुप्पी साधे बैठी हैं। ऐसे में शो के प्रोड्यूसर ने दिशा को 30 दिन की महौलत भी दी थी कि दिशा शो में वापसी करें। लेकिन तब भी दिशा ने शो मेकर्स को कोई जवाब नहीं दिया। अब मेकर्स ‘तारक मेहता’ शो के लिए नई दया बेन की तलाश कर रहे हैं।