Taarak Mehta ka Ooltah Chashma Show: टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों दयाबेन का रोल अदा करने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी के कारण सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब ‘तारक मेहता..’ शो के मेकर्स ने दिशा वकानी को रिप्लेस करने का मन बना लिया है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शो के निर्माता की ओर से ‘पापड़ बोल’ एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को दयाबेन के रोल के लिए अप्रोच भी किया गया है। हालांकि अमी ने मेकर्स की ओर से इस रोल का ऑफर दिये जाने की खबर को इंकार कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमी त्रिवेदी कई फिल्मों में अपनी आवाज तक दे चुकी हैं, इस लिस्ट में हैरी पॉर्टर जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

अमी त्रिवेदी ने साल 2001 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म Harry Potter और Philosopher’s Stone में बतौर वॉइस आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं। अमी ने 1992 में ‘हमराही’ टीवी सीरियल से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2005 में ‘किट्टू सब जानती है’ में बतौर एक्ट्रेस काम किया था। इस शो में अमी ने किट्टू का रोल अदा किया था।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स लंबे वक्त से दिशा वकानी के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक शो में वापसी को लेकर हामी नहीं भरी है। बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दिशा वकानी के पति मयूर और निर्माता असित के बीच भुगतान को लेकर अनबन हुई है। जिसके कारण दिशा शो में वापस नहीं लौट रही हैं। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि दिशा के पति ने मेकर्स के सामने एक शर्त रखी है, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा के पति पांड्या चाहते हैं कि वह एक महीने में केवल 15 दिन काम करें और दिन में केवल 4 घंटे ही शूट करें। यह शर्त निर्माता को मंजूर नहीं है। बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2015 में मयूर पांड्या से शादी की थी। साल 2017 में उन्होंने बेबीगर्ल को जन्म दिया था। इसके बाद से ही वह मैटरनिटी लीव पर हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)