Taarak Mehta Ka Ooltah Chashamah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। वैसे तो इस शो के हर किरदार अपने आप में अलग और अनूठे हैं लेकिन शो में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) की अदाकारी के सभी लोग कायल हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान नट्टू काका ने तारक मेहता…में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी की जमकर तारीफ की है।

नट्टू काका ने कहा, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसे सभी आयु वर्ग के लोग देखते हैं। यह एक ऐसा शो है जिसे सभी दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। हम सामाजिक संदेशों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। हम सेट पर एक परिवार की तरह रहते हैं। दिलीप जोशी जी ने हमें कभी यह महसूस नहीं कराया कि वह शो के हीरो हैं। सभी कलाकार कमाल के हैं। हम एक बड़े परिवार के रूप में एक साथ रहते हैं और मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है।’

बता दें कि ढाई महीने के सख्त लॉकडाउन के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है लेकिन एहतियात के तौर पर 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी अभिनेताओं के काम करने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में शो में नट्टू काका के भविष्य को लेकर दर्शकों के मन में काफी सवाल उठ रहे हैं। इन सभी सवालों का जवाब निर्माता असित कुमार मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया था।

असित कुमार मोदी ने कहा था, ‘ज्यादातर वरिष्ठ कलाकारों के पास आय का वैकल्पिक स्रोत नहीं है। ऐसे में उनके खर्चों की देखभाल कौन करेगा ये बड़ा सवाल है। साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हमारे काम की लाइन को छोड़कर कहीं पर भी ऐसा नियम नही है। जो छोटी दुकानें चलाते हैं या अन्य कामों से जुड़े हुए वरिष्ठ नागरिक हैं वो अपना काम कर रहे हैं तो फिर हमारे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है।’

बता दें कि सरकार ने प्रोड्यूसर्स को सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की इजाजत कई सारी शर्तों के साथ दी है। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।