स्वामी ओम सोमवार के एपिसोड में एक बार फिर अपने पूरे रंग में दिखे। घरवालों के बॉयकॉट से घर में एकदम अलग-थलग पड़े स्वामी ओम बिग बॉस से गिड़गिड़ाते रहे कि ये बॉयकॉट तोड़ा जाए ताकि वो फिर से दर्शकों का मनोरंजन कर पाए। इसके बाद बिग बॉस स्वामी ओम को कॉन्फेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि इससे पहले जब इम्यूनिटी टास्क हुआ था तब घर में होते हुए भी स्वामी ओम सिक्रेट रूम में थे। जिस कारण वो उस टास्क में भाग नहीं पाए। अब बिग बॉस स्वामी ओम को एक इम्यूनिटी जीतने का मौका देना चाहते हैं। लेकिन इसके बदले बिग बॉस विजेता की राशि से 10 लाख रुपए हटा देंगे। बाकि घर के सभी सदस्य ये सब बाहर टीवी स्क्रीन पर देख रहे होते हैं और इस पर आपत्ति जताते हैं। इस पर स्वामी ओम कहते हैं वो पैसे जीतने नहीं आए वो तो बिग बॉस का आशिर्वाद लेने आए हैं। और इम्यूनिटी पाने के लिए 10 लाख रुपए विजेता राशि से घटवा कर ले लेते हैं। बाहर आकर स्वामी लोगों से कहते हैं बिग बॉस ने बताने से मना किया है जब बाकि लोग उन्होंने बताते हैं वो सब टीवी पर देख रहे थे।
.@BiggBoss gives a unique opportunity to #OmSwami that leaves the rest of the housemates shocked! https://t.co/4ZD2SVmyco
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 12, 2016
इस तरह इस हफ्ते के एलिमिनेशन राउंड से स्वामी ओम बाहर हो जाते हैं। इस हफ्ते एलिमिनेट होने वाले घरवालों के नाम है। बानी, लोपा, राहुल देव, नितिभा, और मनवीर। इससे पहले घर से बाहर हुई स्वामी ओम बेहद भावुक होकर बिग बॉस से प्रियंका को वापस लाने की अपील करते हैं। स्वामी ओम प्रियंका जग्गा कोपुराने जन्म की बेटी तक बता देते हैं। उन्हें आज तक किसी से प्रेम नहीं मिला जो प्रियंका से मिला। प्रियंका ये सब सिक्रेट रूम से दख रही होती है।
5 contestants to be nominated this week on the basis of this task & fights have already begun! More in #BB10 #Video https://t.co/Hphe4eV1eW
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 12, 2016
#OmSwami weeps uncontrollably as he misses #PriyankaJagga; says she taught him the meaning of love!#BB10 #Video https://t.co/QyVhJ3U1JS
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 12, 2016

