बिग बॉस के घर में एक बार फिर स्वामी ओम घर की महिला प्रतिभागियों के गुस्से का शिकार हो गए। बिग बॉस के घर में सनी लियोनी बतौर मेहमान आए थे। सनी ने इस मौके पर घर के सदस्यों को दो टीमों में बांटकर उन्हें कुछ टास्क दिए। जाते समय जब सनी ने सबसे हाथ मिलाया तो स्वामी ओम लपक कर उनके गले लग गए। बस इस बात पर लौटते समय लोपा, बानी और नितिभा ने स्वामी को समझाते हुए कहा कि गुरुजी ऐसा आप किसी को छुआ नहीं कीजिए कोई लड़की आती है तो उनका मतलब हाथ मिलाने से था। इसके जवाब में स्वामी ओम तो कह देते हैं। बस इस बात पर तीनो लड़किया भड़क जाती है।इस पर स्वामी ओम कहते हैं मैं किसी गलत भावना से तो नहीं छू रहा है। तो आप छूए ही मत ना…. ऐसे कैसे होगा….हम सब कोई भी नही छू रहा था उसको आप कैसे छू सकते हो, इसके जवाब में सवामी ओम कहते हैं कि वो आपकी मर्जी है आप मत छूईए…. मुझे बिग बॉस ने मना नहीं किया…इस पर लड़कियां कहती हैं हम मना कर रहे हैं। जवाब में स्वामी ओम कहते है आपके मना करने में मैं मानूंगा नहीं…
Housemates have something to say to #OmSwami after @sunnyleone's exit from the house! Watch here! #Video #BB10 https://t.co/MkG88Xb3CM
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 22, 2016
ऐसा पहली बार नहीं है जब स्वामी ओम का घर की लड़कियो इस तरह की बातों को लेकर झगड़ा हुआ है। इससे पहले भी स्वामी ओम समय समय पर लड़कियों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। स्वामी ओम को सलमान नैतिकता का पाठ भी पढ़ा चुके हैं। इसके अलावा मोना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भी उनका काफी झगड़ा हुआ था। अपनी टीम से तो वैसे भी स्वामी ओम की ज्यादा जमती नही अब वो धीरे धीरे घर की सभी महिला सदस्यों के निशाने पर आते जा रहे हैं।
The environment in the house is happy & sunny as @sunnyleone enters the #BB10 house!
More in the #video! https://t.co/57E6c8F8tN— Bigg Boss (@BiggBoss) November 22, 2016
