एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन के रिश्ते की खटास दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। चारू ने राजीव पर मारपीट करने, गाली गलौज और शक करने का आरोप लगाया है। अब इन सब आरोपों पर राजीव ने चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें फिर ड्रामा क्वीन बताया है। राजीव ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की चिंता है क्योंकि वो चारू के पास है।

राजीव ने टाइम्स नाऊ से बात करते हुए कहा कि वो इसलिए चारू को ड्रामा क्वीन कहते हैं, क्योंकि अगर चारू को उनसे तलाक लेना था तो उन्हें या उनके परिवार को कॉल करके ये बात बोलतीं। लेकिन उन्होंने मीडिया को कॉल किया और ये बात बताई। इतना ही नहीं राजीव ने कहा कि चारू स्टेबल इंसान नहीं हैं।

राजीव ने कहा कि मैं बस चारू के आरोपों के जवाब देता हूं और खुद को डिफेंड करता हूं। मुझे वाकई में अपनी बेटी की चिंता होती है क्योंकि वो उसके पास है।

बेटी के लिए लड़ाई लड़ सकते हैं राजीव
राजीव ने कहा कि वो अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करने के लिए एक्शन लेंगे। राजीव का कहना है कि चारू के यूट्यूब चैनल के जरिए उन दोनों की लाइफ पहले से ही पब्लिक हो चुकी है। लोग देख सकते हैं कि उनकी लाइफ में क्या हो रहा है, कौन गलत है कौन सही? उन्होंने कहा कि वो चारू और उनके परिवार को लेकर काफी कुछ कह सकते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं करते क्योंकि वो उनकी इज्जत करते हैं।

चारू ने लगाए थे ऐसे आरोप
बता दें कि चारू-राजीव एक साथ होने के बाद एक बार फिर अलग हो गए हैं और इस बार एक्ट्रेस का कहना है कि वो जल्द ही तलाक लेंगी। चारू ने पति राजीव पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। चारू का कहना है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़े होते रहते हैं। इस झगड़ों के बाद राजीव अकसर घर छोड़कर चले जाते थे। लॉकडाउन में राजीव तीन महीने तक घर छोड़कर कहीं और रह रहे थे और घर से जाने के बाद वो चारू को ब्लॉक कर देते हैं।

चारू ने राजीव पर चीट करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें शक है राजीव चीट कर रहे हैं, लेकिन उनके पास सबूत नहीं हैं। इसके अलावा चारू ने कहा कि राजीव शक्की हैं और शूट के दौरान वो उन्हें को-स्टार से दूर रहने के लिए कहते हैं।