Surbhi Jyoti: नागिन 3 शो अपने अंतिम चरण में पहुंचने वाला है। ऐसे में इस शो के इस सीजन की भी धमाकेदार एंडिंग होने वाली है। फैन्स नागिन 3 के क्लाइमेक्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि शो में पहले, दूसरे और आखिरी सीजन के सभी मुख्य चेहरे साथ में नजर आने वाले हैं। ऐसे में पिछले दिनों मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, करणवीर, अर्जुन और अदा खान जैसे बड़े सितारे एक साथ शूटिंग सेट पर मस्ती और काम दोनों साथ करते नजर आए। इस शो के अंतिम एपिसोड की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है।
लेकिन स्टार्स ने इस शो से फ्री होने के बाद प्लान बना लिया है कि वह इसके बाद क्या करने वाले हैं। सुरभि ज्योति नागिन 3 की लगातार शूटिंग करती रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अब काफी थक गई हैं और उन्होंने खुद को बेहतर मेहसूस कराने के लिए वेकेशन्स को लेकर काफी लंबा चौड़ा प्लान कर लिए हैं।नागिन 3 खत्म होने के बाद सुरभि ज्योति सबसे पहले एक लॉन्ग वेकेशन पर जाने की तैयारी कर रही हैं। इसके बाद भी सुरभि का प्लान यहीं नहीं खत्म होता।
सुरभि बताती हैं- ‘मैं और श्रुति हम दोनों दोबारा ट्रेवल करने की तैयारी कर रही हैं। हम यूरोप जा रहे हैं। वह तो पहले से ही तय है। इसके अलावा मैं शायद फिर से ट्रैवल करूंगी। वापस आकर मैं फिर से कहीं और घूमने जा रही हूं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरभि पंजाब जाएंगी।
सुरभि बताती हैं- ‘हमने शूट के वक्त काफी मस्ती की। बहुत सारे फोटोज भी खींचे और बहुत सारा काम भी किया। क्योंकि एक ही डेट पर सभी को बुलाया गया था। हम तो फिर भी शूट कर रहे थे, लेकिन वो फर्स्ट 2 सीजन वाले तो बहुत सारी तस्वीरें ले रहे थे। एक दूसरे को देख कर खूब चिल्ला रहे थे। वो लोग बहुत खुश थे क्योंकि लंबे वक्त के बाद वो लोग आपस में एक साथ वैसे ही मिले थे। हमने साथ बैठ कर खूब सारी बातें भी कीं।’