Superstar Singer 2019 Grand Finale Winner: शो सुपरस्टार सिंगर का पहला सीजन समाप्त हुआ। 6 अक्टूबर को शानदार ग्रैंड फिनाले में प्रीति भट्टाचार्जी के रूप में शो के पहले सीजन की पहली विनर बनीं। वह ऐसा कर इतिहास रचने का काम किया। शो के पूरे सफर के दौरान प्रीति अपनी जादुई आवाज से ना सिर्फ जजेज बल्कि आम लोगों का भी दिल जीतती आई। यही वजह रही कि देशभर से उनकी जीत के लिए लोगों के वोट मिले थे।
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो ने काफी लोकप्रियता हासिल की। रविवार (6 अक्टूबर) ग्रैंड फिनाले के दिन न्हे सिंगर्स के बीच संगीत का महासंग्राम देखने को मिला। ये म्यूजिकल शो जून 2019 से टॉप रेटिंग पर रहा। जिसे अलका याग्निक (Alka Yagnik), जावेद अली (Javed Ali), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) जज करते दिखे। वहीं शो में चार कप्तान के रूप में सचिन वालमिकी (Sachin Valmiki), ज्योतिका (Jyotica Tangri), सलमान अली (Salman Ali) and और नितिन कुमार (Nitin Kumar) नन्हे कंटेस्टेंट्स की गायकी को संवारने का काम किए।
मालूम हो कि प्रीति भट्टाचार्जी सहित मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा ने अपनी गजब की सिंगिंग से दर्शकों को अपना फैन काफी फैन फॉलइंग तैयार कर ली थी। सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक निकले। लेकिन आखिरकार इस शो में जीत की चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख कैशप्राइज मनी के साथ प्रीति ने बाजी मारते हुए इंडिया की पहली सुपरस्टार सिंगर बनीं।
इंडिया के सबसे पहला सिंगर सुपरस्टार सिंगर बनीं प्रीती भट्टाचार्जी। नाम अनाउंस के बाद प्रीतकी उछल पड़ीं। चमचमाती ट्रॉफी के साथ प्रीति को 15 लाख का चेक भी प्रदान किया गया
सुपरस्टार सिंगर में देशभर के टैलेंटेड बच्चों ने भाग लिया। शो के इस लंबे सीजन में काफी सारे ट्विस्ट देखने को मिल चुके हैं, लेकिन अब कुछ ही देर में इतंजार की घड़ी खत्म होने वाली है।
प्रीति भट्टाचार्जी शो की विनर बन सकती हैं क्योंकि उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से जजेस और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी हैं
शो में चार कप्तान बनाए गए हैं जिनका नाम नितिन कुमार, सलमान अली ज्योतिका तंगरी और सचिन कुमार वाल्मीकि फिलहाल वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं।
शो के जज और सिंगर हिमेश रिशमिया फिलहाल अपने सॉन्ग पर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं। हिमेश ने अपने गानों से पुराने दिनों की याद ताजा कर दी है। फिलहाल हिमेश अपने सपरहिट सॉन्ग झलक दिखला जा पर परफॉर्म कर रहे हैं।
चर्चा है कि प्रीति भट्टाचार्जी शो की विनर बन सकती हैं क्योंकि उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से जजेस और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी हैं। इसका निर्णय कुछ ही देर में हो जाएगा कि किसे पहनाया जाएगा सुरों का ताज।
स्नेहा ने अपने पिता संग किया शानदार परफॉमेंस। जजेस समेत सभी दर्शकों ने खड़े होकर किया पिता और पुत्री का अभिवादन। प्यारेलाल ने की दोनों की जमकर तारीफ।
फिलहाल स्टेज पर स्नेहा शंकर अपने पिता के साथ परफार्म कर रही हैं। बता दें कि स्नेहा के पिता भी संगीत के काफी शौकिन हैं । स्नेहा और उनके पिता की जोड़ी काफी शानदार परफॉर्म कर रही है।
शो की कटेंस्टेंट स्नेहा ने सुरों से महफिल लूट ली है। स्नेहा ने अपनी शानदार आवाज से सभी दर्शकों को खूब इंटरटेन किया।
चर्चा है कि प्रीति भट्टाचार्जी शो की विनर बन सकती हैं क्योंकि उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से जजेस और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी हैं। इसका निर्णय कुछ ही देर में हो जाएगा कि किसे पहनाया जाएगा सुरों का ताज।
आज की रात शो के कंटेस्टेंट्स के लिए खास होने वाली है। शो में निष्ठा, बीरेन, आरोही और अंकोरा जैसे सिंगर्स अपनी आवाज से आज लोगों को दीवाना बना देंगे।
शो पर सिंगर्स के बीच महामुकाबला देखने को मिल रहा है। फिलहाल शो में ब्रेक आ रहा है।
अपनी कॉमेडी के लिेए जाने जाने वाल जय फुल मूड में नजर आ रहे हैं उनकी कॉमेडी देख स्टेज पर सभी हंस हंसकर लोट पोट हो रहे हैं।
शो के होस्ट जय मौली की फैमिली के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
मौली का गाना सुन शो के जज हिमेश काफी एक्साइटेड होकर अपनी सीट पर खड़े हो गए हैं।
मौली ने स्टेज पर महफिल जमा दी है । मौली अग्निपथ का शानदार गाना गणेश देवा गा रहे हैं।
रणवीर सिंह के सॉन्ग ततड़-ततड़ पर कर रहे हैं मौली परफार्म
मौली ने शुरु किया गाना। मौली ने शानदार तरीके से स्टेज पर एनट्र ली है
बच्चा यादव का न सिर्फ कैरेक्टर और लुक काफी फनी है, बल्कि उनके जोक्स जिसे वो 'जोक्स का पिटारा' कहते हैं काफी पॉपुलर है। उसके बिना न बच्चा यादव स्टेज छोड़ कर जाते हैं और न ही दर्शक को उनके जोक्स सुने बिना सुकून मिलता है।
द कपिल शर्मा शो के सदस्य बच्चा यादव उर्फ किकू शारदा स्टेज पर मौजूद हैं और लोगों को हंसा रहे हैं।
अंकोला के पिता फिलहाल स्टेज पर अपनी बेटी के साथ स्टेज पर अल्का यागनिक से अल्का यागनिक की ही मूर्ति का अनावरण करा रहे हैं।
अंकोना वरुण धवन और आलिया भट्ट की 2019 में आई फिल्म कलंक के सॉन्ग इश्क है काजल पिया पर परफॉर्म कर रही हैं।
फिलहाल शो की कटेंस्टेंट अंकोना मुखर्जी ने शानदार अंदाज में स्टेज पर एन्ट्री ले ली है। अंकोना जब तक जहां में तेरा नाम है सॉन्ग पर परफार्म कर रही हैं।
टेलीविजन का सबसे पॉपुलर सिंगिंग कंपटीशन इंडियन आइडल सीजन 11 जल्द ही शुरू होने वाला है. शो की शुरुआत से पहले सिंगर नेहा कक्कड़ ने भगवान की पूजा करके शो का शुभारंभ किया.
फिलहाल शो के होस्ट मशहूर गीतकार प्यारे लाल जी का अभिवादन कर रहे हैं।
मोहम्मद रफी के गानों से जावेद ने बांधा समा। फिलहाल जावेद अपने जमाने का मशहूर गीत बार बार देखो हजार बार देखो सॉन्ग पर परफार्म कर रहे हैं।
फिलहाल जावेद मेरे हमदम मेरे दोस्त फिल्म का गाना न जा कहीं अब न जा दिल के सिवा गाना गा रहे हैं।
हंस्ते जख्म फिल्म का शानदार सॉन्ग जिसपर जावेद अली परफार्म कर रहे हैं उसे मोहम्मद रफी ने गाया था।
फेमस सिंगर और शो के जज जावेद अली फिलहाल परफार्म कर रहे हैं। जावेद तुम जो मिल गए हो गाने पर परफार्म कर रहे हैं। उनका गाना सुनकर दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं।
फिलहाल स्टेज पर शो के फाइनलिस्ट प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा के साथ शो के जज हिमेश, जावेद और अल्का यागनिक मौजूद हैं।
अपने पिता के साथ सुर से सुर मिलाएंगी सुपरस्टार सिंगर की ये कंटेस्टेंट..
अंकोना ने गाया SHAHRUKH kHAN का जबरदस्त गाना.. : 'मेरे नाम तू' सुना कर दर्शकों के रौंगड़े किए खड़े..
आज की शाम होगी धमाकेदार क्योंकि आज यानी 6 अक्टूबर को सुपरस्टार सिंगर के विनर की घोषण की जाएगी। कौन होगा इस बार शो का विनर जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता.कॉम अपडेट्स के साथ।
अपने गुरु नितिन के साथ कोलकाता की कंटेस्टेंट प्रीती भट्टाचार्जी ने बोले चुड़ियां गाने को काफी खूबसूरती से गाया। वहीं अपने गुरु के लिए प्रीती ने एक हुडी टीशर्ट गिफ्ट किया। वहीं प्रीती के परफॉर्मेंस पर जजेज ने काफी तारीफ की। ग्रैंड फिनाले की तैयारी को लेकर प्रीती ने कहा कि जिंदगी में इतना बड़ा स्टेज कभी नहीं देखा था...
हर्षित ने अपने कैप्टन के साथ मिलकर काफी शानदार परफॉर्मेंस दिया। वहीं हर्षित ने गोविंदा के गाने यूपी वाला ठुमका लगाऊं गाने पर काफी मस्तीभरा डांस किया।
6 अक्टूबर को सुरस्टार सिंगर का महामुकाबला होगा लिहाजा इसके कंटेस्टेंट टाइटल जीतने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। 6 फाइनल कंटेस्टेंट अपने गुरुओं के साथ परफॉर्मेंस दे रहे हैं। वहीं कल के ग्रैंड फिनाले में कॉमेडी का भी तड़का लगने वाला है..
प्री ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट माउली ने मेघा रे गाना गा कर मंच पर समा बांध दिया। गाना खत्म होने के बाद जजेज ने काफी सराहना की।
शो सुपरस्टार सिंगर में अलका याग्निक, जावेद अली और हिमेश रेशमिया भी परफॉर्म करेंगे। वहीं कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे।