Salman Khan: सलमान खान की फिल्म भारत जल्द ही रिलीज होने वाली है। दबंग खान अपनी इस फिल्म का प्रोमोशन जोरों से कर रहे हैं। वह कई रिएलिटी शो के मंच पर पहुंच रहे हैं। इसी बीच वह सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला चर्चित डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के मंच पर बतौर गेस्ट पहुंचे। सलमान के साथ फिल्म में उनकी को-एक्टर कैटरीना कैफ भी थीं। सलमान ने कई प्रतिभागियों के हुनर का लुत्फ उठाया। बीच-बीच में वह बच्चों के परफॉर्मेंस को लेकर टिप्पणी भी करते रहे। इसी दौरान उन्होंने शो के तीनों जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बासु के बारे में कुछ ऐसा कहा कि कैटरीना ने सलमान से बचने की हिदायत दे डाली।

दरअसल शो के दौरान सलमान खान ने अपनी दोस्त शिल्पा शेट्टी सहित अनुराग और गीता की खींचाई करते हुए कहा- ‘ये जज हैंडिकैप्ड हैं। एक (गीता कपूर) बहुत ज्यादा रोती है। एक (शिल्पा शेट्टी) बहुत ज्यादा हंसती हैं और एक (अनुराग बासु) बैलेंस करता है।’ सलमान के इस तरह जजों की खींचाई करते हुए देख कैटरीना कैफ ने कहा- ‘शिल्पा शुरू हो गया। बचाओ अपने आप को।’

शिल्पा शेट्टी ने भारत फिल्म में सलमान खान के डायलॉग की काफी तारीफ कीं। हालांकि डायलॉग बोलते हुए वह बीच में ही भूल गईं जिसके बाद वह सलमान खान की मदद मांगी। उन्होंने सलमान से कहा-‘बहुत ही शानदार डायलॉग है भारत फिल्म में। जितने बाल मेरे दाढ़ी और…।’ फिर सलमान खान ने डायलॉग पूरा करते हुए बोला- ‘जितने बाल इनके दाढ़ी और सिर में है, उससे कहीं ज्यादा रंगीन इनकी जिंदगी रह चुकी है।’

बता दें कि सलमान खान की भारत एक पीरिएड ड्रामा फिल्म है। यह साउथ कोरियन मेलोड्रामा ‘ऑड टू माय फादर’ पर आधारित है। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विशाल-शेखर का संगीत है। इस फिल्म का सलमान खान के फैंस को काफी इंतजार है। फिल्म ईद के मौके (5 जून) को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान के आलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तबू और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों ने भी काम किया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)