Super Dancer Chapter 3: सुपर डांसर चैप्टर 3 के एपिसोड में इस बार गोविंदा स्पेशल गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं। वहीं शो में गोविंदा के साथ शक्ति कपूर भी आएंगे। इस बीच सुपर डांसर्स के साथ मिलकर गोविंदा खूब मस्ती करते दिखाई देंगे। शो में एक गाने पर गोविंदा और शिल्पा शेट्टी भी संसेशनल डांस नंबर करते दिखाई देंगे। ऐसे में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें गोविंगा और शिल्पा शेट्टी अपने परफॉर्मेंस की ऑन द स्पॉट तैयारी कर रहे हैं।
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और शो की जज गीता कपूर शिल्पा और गोविंदा को कुछ स्टेप्स देती हैं। इसके बाद एक्टर गोविंदा और शिल्पा जो करके दिखाते हैं वह देखने लायक होता है। इस गाने की खनक सुनते ही गोविंदा अपने सुपरडांसर अवतार में आ जाते हैं। वहीं परफॉर्मेंस देते वक्त शिल्पा शेट्टी के चहरे पर भी शोखियां दिखने लगती हैं। देखें ये पूरा वीडियो:-
बता दें, एक्टर गोविंदा और शिल्पा शेट्टी ने अपनी ही फिल्म के एक गाने पर डांस परफॉर्मेंस दिया। यह फिल्म साल 1996 में आई थी। फिल्म का नाम था ‘छोटे सरकार’। फिल्म के इस गाने को अलका याज्ञनिक और कुमार सानू ने अपनी आवाज दी थी। गोविंदा और शिल्पा का ये गाना दर्शकों को बहुत पसंद आया था।
वहीं अब एक बार फिर से गोविंदा और शिल्पा के फैन्स को उनका इस गाने पर परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। ये शो दर्शकों के बीच इस वक्त काफी पॉपुलर हो रखा है। शो में शिल्पा शेट्टी के अलावा गीता कपूर और अनुराग बसु जज के तौर पर दिखाई दे रहे हैं।