Super Dancer Chapter 3: सलमान खान अपनी ‘भारत’ का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं। सलमान खान हाल ही में डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ में कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद तो डांस किया ही साथ ही कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी ने भी इस मंच पर कमाल का परफॉर्मेंस दिया।
इसके अलावा सलमान खान ने कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी के साथ खूब मस्ती की। शिल्पा शेट्टी जब बच्चों को डांस अच्छा करने पर कमेंट दे रही थीं, तब दूसरी तरफ सलमान खान शिल्पा का मजाक उड़ा रहे थे।
ऐसे में एक जगह सलमान खान कहते हैं- ‘ये जो आपके जजेस हैं वह बड़े ही हेंड पिक हैं, एक रोती ज्यादा है एक हंसती ज्यादा है।’ ऐसे में शिल्पा के एक्सप्रेशन देखने वाले होते हैं। शिल्पा शेट्टी इसके बाद सलमान खान को जवाब देने की कोशिश करती हैं।
शिल्पा कहने वाली होती हैं – ‘चार्ली चैप्लेन….ने कहा’ इस बीच वह अपनी बात कहते थोड़ा अटकती हैं। सलमान खान फिर इस बीच शिल्पा का मजाक उड़ाते हैं। देखें वीडियो:-
बता दें, सलमान खान अपनी फिल्म भारत का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं। ऐसे में सलमान और कैटरीना जगह-जगह टीवी शोज पर पहुंच रहे हैं। सलमान कैटरीना ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भा अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।
इस फिल्म को लेकर पहले से ही अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि सलमान की ‘भारत’ सुपरहिट जाएगी। सलमान खान अपने फैन्स के लिए ये फिल्म ईद के खास मौके पर ला रहे हैं। फिल्म 5 जून को रिलीज होने जा ही है।