Super Dancer Chapter 3: रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ इस वक्त दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। शो में छोटे-छोटे बच्चे अपने परफॉर्मेंस के जरिए धमाल करते देखे जा रहे हैं। वहीं शो के जज अनुराग, गीता कपूर और शिल्पा शेट्टी के साथ वहां मौजूद ऑडियंस भी इन नन्हें कलाकारों की कलाकारी देख हैरान हैं। इस बार के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ। शो में एक नन्हे कंटेस्टेंट ने सुपरहिट डांस एक्ट करके दिखाया जिसमें वह अपने दादाजी को याद कर रहा होता है।
इस एक्ट में खास बात यह रही कि गजब के डांस के साथ-साथ एक्ट में हाई-टेक्नो. का भी इस्तेमाल किया गया था। ऐसे में जिसने भी इस एक्ट को देखा वह इसे देखकर हैरान ही रह गया। शो में किए गए इस डांस एक्ट ने हर किसी के दिल को छू लिया। वहीं नन्हे कलाकार का ये डांस एक्ट देख वहां बैठे सभी लोग बहुत ज्यादा इमोशनल हो गए। ऐसे में शो की जज शिल्पा शेट्टी भी अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाईं और अचानक ब्रेकडाउन होकर रोने लगीं। शिल्पा ने इस दौरान खुद को बहुत संभालने की कोशिश की।
लेकिन वह नाकामयाब साबित हुईं और ऑडियंस से अपने रोने के लिए माफी मांगने लगीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायर हो रहा है। इस वीडियो को सोनी एंटरटेनमेंट के एफबी पेज ने ही शेयर किया है। ऐसे में इस वीडियो में बच्चे का ऑउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस देख कर यूजर्स तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्ट के खत्म होने के बाद शिल्पा के इमोशनल होने पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
एक यूजर ने इस वीडियो के नीचे कमेंट कर कहा,’इस तरह से सारा ध्यान भंग हो जाता है और जो ध्यान बच्चे के एक्ट पर रहना चाहिए वह जज पर चला जाता है।’ दूसरा यूजर कहता कि शो में ये सब होने के चलते उसने शो देखना ही बंद कर दिया। देखें और क्या क्या बोले यूजर्स:-

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

