Super Dancer Chapter 3: छोटे बच्चों का डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो में नन्हे-नन्हे बच्चे अपने हुनर से इस शो के फैन्स को अकसर चौंकाते रहते हैं। हाल ही में शो में गेस्ट के तौर पर जग्गू दादा बोले तो- जैकी श्रॉफ आए। जैकी इन नन्हे बच्चों की कलाकारी देख कर हैरान ही रह गए। जैकी इस बीच बच्चों की खूब प्रशंसा करते दिखाई दिए। इस बीच एक नन्ही कंटेस्टेंट ने वहां बैठी ऑडियंस और जजिस के सामने एक कारनामा कर दिखाया। बच्ची को ये कारनामा करते देख वहां सब हैरान रह गए।

दरअसल, बच्ची ने अपनी जीभ को ट्विस्ट कर डिजाइन बना दिया जो कि दिखने में सरस्वती मां का सिंघासन यानी कमल जैसा दिखने लगा। यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। जैकी श्रॉफ ने ये देखते ही कहा  कि बच्ची के मुंह में सरस्वती का वास है। तभी शिल्पा और जैकी बच्ची का हाथ अपने सिर पर रख कर आशीर्वाद लेने लगे। ये देख शिल्पा ने कहा, ‘ये तो योगा से भी नहीं होगा’। देखें वीडियो:-

शो का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक कंटेस्टेंट अपने गुरू के साथ मिलकर मिरर डांस करता दिखाई देता है। इस डांस पीस को देखते ही जैकी श्रॉफ का रिएक्शन सामने आता है। जैकी श्रॉफ बच्चे का डांस देख कहते हैं- तुम टु गुड हो सही में….। इस शो से बच्चे अपने डांस का हुनर सबको  दिखा कर अपना फैन बना देते हैं। ऐसे में ‘जग्गू दादा’ यानी जैकी श्रॉफ भी इन नन्हें कलाकारों के फैन बन गए। इतना ही नहीं जैकी को तो एक नन्हे कंटेस्टेंट में बेटे टाइगर श्रॉफ दिखाई देने लगे। बताते चलें जैकी के बेटे टाइगर मार्शल आर्ट्स के ज्ञानी हैं वहीं वह डांस भी जबरदस्त करते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)