Salman Khan: एक्टर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म भारत को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। फिल्म के प्रोमोशन के लिए वह कई टीवी रिएलिटी शो में पहुंच रहे हैं। इसी बीच वह पिछले दिनों सुपर डांसर चैप्टर 3 के सेट पर पहुंचे। उनके साथ फिल्म की को-एक्टर कटरीना कैफ भी थीं। इस दौरान बच्चों का डांस परफॉर्मेंस देखकर सलमान खान काफी हैरान हुए। कई प्रतिभागी सलमान खान के गानों पर प्रस्तुति दी। बच्चों ने सलमान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ के गानों ‘स्लो मोशन’ और ‘चाशनी’ पर परफॉर्म किया। सुपर गुरु वैभव के साथ लुधियाना के सात साल के सक्षम शर्मा ने सलमान खान का हिट गाना ‘जुम्मे की रात है’ पर हैरान कर देने वाला डांस किया।
सलमान को सक्षम का डांस सबसे अधिक आकर्षित किया। सलमान खान नन्हे से बच्चे का प्रदर्शन देखकर इतने आश्चर्यचकित हुए कि उन्होंने खुले तौर पर इस बात को कहा -‘ऐसा लगता है जैसे मुझे डांस सीखने की जरूरत है।’ सलमान खान ने सक्षम की प्रशंसा करते हुए यहां तक कह दिया कि ‘सक्षम डांस में इतना अच्छा है कि वह अपने गुरु वैभव को भी हरा सकता है।’ वहीं कटरीना ने भी सक्षम के एक्सप्रेशन की काफी तारीफ की।
बता दें कि अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए सक्षम ने भी सलमान खान से उनके जैसा बनने के बारे में पूछ बैठा। सलमान भी बच्चे का दिल नहीं तोड़ते हैं और कहते हैं- ‘आहार और सही तरीके से एक्सरसाइज कर मेरे जैसा बन सकते हैं। अगर आप ऐसे ही डांस करते रहे तो मेरे जैसा शरीर बना पाएंगे।’ सक्षम के आग्रह करने पर सलमान ने पुशअप भी किया। यही नहीं उन्होंने अपने गाने ‘जीने के हैं चार दिन’ का सिग्नेचर स्टेप भी किया लेकिन तौलिया की जगह वह सक्षम को ही दोनों पैरों के बीच रखकर डांस किया।