Super Dancer 4: शिल्पा शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो की शुरुआत जल्द ही होनेवाला है। सोनी टीवी की तरफ से जारी प्रोमो वीडियोज में यह जानकारी सामने आ रही है कि शो की शुरुआत 27 मार्च, शनिवार से होगी। शो को पिछले सीजन की तरह शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बासु होस्ट करेंगे। रित्विक धनजानी और परितोष त्रिपाठी (मामाजी) शो में होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। शो में 4 से लेकर 13 साल के बच्चे हिस्सा लेते हैं।
शो के ऑडिशंस की शुरुआत 26 जनवरी से शुरू हुई थी। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए ऑडिशंस वर्चुअल ही हुए हैं। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो के शुरू होने से शिल्पा शेट्टी काफी खुश हैं।
कोरोनावायरस महामारी के दौर में शो का शुरू होना उनके लिए खुशी की बात है। शो के जजों के बीच की केमिस्ट्री को लेकर उनका कहना है कि ऐसे शानदार लोगों का मिलना मुश्किल है।
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, ‘सुपर डांसर के जज की कुर्सी पर बैठकर कभी ऐसा वक्त नहीं आता कि मैं एक्सिक्टेड न रहूं। मेरे लिए ये एक बड़े परिवार की तरह है। जजों के बीच का रिश्ता सबसे अलग है और मुश्किल समय में हमारे लिए गर्व की बात है कि हम देश के शानदार टैलेंट्स को देख सकेंगे। मेरी खुशी सुपर से भी ऊपर है। कहने की जरूरत नहीं कि ये शो मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं चौथे सीजन के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती।’
इसी बीच आज सुपर डांसर 4 के जज इंडियन आइडल 12 के शो पर अपने शो को प्रमोट करने पहुंचने वाले हैं। सोनी टीवी की तरफ से एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिनमें सुपर डांसर के जज इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स की तारीफ कर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी शो पर कंटेस्टेंट्स को योग सिखाती भी दिख रही हैं।
शो पर सुपर डांसर के कुछ कंटेस्टेंट्स भी अपने डांस का जलवा दिखाते हैं जो सभी जजों का दिल जीत लेता है। नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण भी डांस करते दिखे हैं। बहरहाल, सुपर डांसर 4 को 27 मार्च से हर शनिवार और रविवार सोनी टीवी पर रात 8 बजे से देखा जा सकेगा।