Super dancer 3: डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में इस बार भी एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिल रहा है। शो में इस सीजन में छोटे-छोटे बच्चे अपने कमाल के डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में शो पर स्पेशल एपिसोड का आगाज होने वाला है। शनिवार को सुपर डांसर चैप्टर 3 में खास मेहमान आने वाले हैं। शो में एक्टर जितेंद्र और जया प्रदा की एंट्री होने वाली है। गेस्ट के तौर पर पहुंचे जितेंद्र जया के मनोरंजन के लिए नन्हे बच्चे 80 के दशक के हिट गानों पर परफॉर्म करेंगे।

शो से एपिसोड के कुछ प्रोमोज और वीडियो जारी किए गए, जिनमें नन्हे कलाकार हैरतंगेज कारनामों के साथ गजब का डांस कर रहे हैं। एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें छोटी सी बच्ची जया प्रदा के हिट डांस नंबर ‘डफली बाले’ गाने पर कमाक का डांस परफॉर्मेंस करती है। बच्ची उछल-उछल कर डांस स्टेप्स करती है जैसे कोई रबड़ की गुड़िया हो। ऐसे में जितेंद्र और जया बच्ची को ये कारनामा करता देख हैरान रह जाते हैं। वहीं जया यह गाना बजते ही डांस के मूड में आ जाती हैं।

परफॉर्मेंस खत्म होते ही एक्ट्रेस जया बच्ची से कहती हैं कि उन्होंने कमाल का डांस किया। इस बीच वह खुद को रोक नहीं पातीं और स्टेज पर जाने की तैयारी करती हैं। जया स्टेज पर आते ही बच्ची के साथ ‘डफली वाले डफली बजा’ गाने पर डांस, करना शुरू कर देती हैं। आप भी देखें जया प्रदा के हिट गाने में बच्ची और जया का परफॉर्मेंस:-

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)