Super Dancer 3, Jitendra, Jaya Prada: सुपर डांसर चैप्टर 3 में आज स्पेशल मेहमान आने वाले हैं। शो में आज जितेंद्र और जया प्रदा नन्हे बच्चों का हैरतंगेज डांस देखने के लिए आ रहे हैं। शो से जितेंद्र और जया प्रदा के कुछ वीडियो प्रोमोज सामने आए जिनमें दोनों सीनियर एक्टर्स बच्चों का डांस देख कर काफी हैरान नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में तो जितेंद्र कहते दिखते हैं कि बच्चे इतना अच्छा नाच रहे है जिससे लगता है कि वह उन्हें दिखा रहे हैं कि आपके जमाने में आप कैसे नाचते थे।
बता दें, जितेंद्र ये टिप्पणी तब करते हैं जब एक बच्चा अपने मैंटर के साथ जितेंद्र के गाने ‘ढल गया दिन हो गई शाम’ में परफॉर्मेंस दे रहा होता है। इसके अलावा शो के एक वीडियो में जितेंद्र बताते नजर आते हैं कि वह शुरुआती दिनों में (जब प्रसिद्धी हासिल नहीं की थी) एक चॉल में रहा करते थे। दरअसल, शो का एक नन्हा कंटेस्टेंट जितेंद्र से सवाल पूछता है कि वह एक चॉल में रहता है, और उसने सुना है कि जितेंद्र में चॉल में रहा करते थे। ऐसे में झट से जितेंद्र कहते हैं- ‘हां मैं भी एक चॉल में रहता था।…और ये बात मैंने बहुत लोगों को बताई है। मेरे सबसे अच्छे दिन उस चॉल में ही थे।’
जितेंद्र आगे बताते हैं-‘मजे की बात ये है कि मुझे उस वक्त एक ब्रेक मिला, वो रोल ऐसा था कि मुझे कहा गया था कि वह रोल है प्रिंस का। तो मैं बड़ा खुश हो गया कि मुझे प्रिंस का रोल मिल रहा है। मुझे कहा गया जाओ वहां ट्रंक में जाकर कपड़े निकालो।’ फिर देखिए जितेंद्र ने आगे क्या कहा:-
जितेंद्र आगे बताते हैं, ‘फिर मेरेको एक डायलॉग मिला…। डायलॉग उस वक्त याद नहीं हुआ। 55 साल के बाद आज याद है…..।’ जितेंद्र ने आगे बताया कि उस वक्त ये डायलॉग वह कैसे बोल रहे थे।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)