Sunny Leone: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव नजर आती हैं। सनी लियोनी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इन दिनों अपने काम से जुड़ा स्टफ ही शेयर करती दिख रही हैं। ऐसे में लंबे वक्त के बाद एक्ट्रेस ने अपनी एक बिकिनी पहनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। सनी लियोनी इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखती हैं- ‘इस बिकिनी को लंबे वक्त के बाद पहना है। अब वक्त हो चला है कि मैं अपने प्राइवेट विला पूल में जाऊं और स्विममिंग करूं #जयपुर में हूं, बेहद खूबसूरत रेसॉर्ट है।’
ये फोटो एक्ट्रेस सनी लियोनी ने 17 घंटे पहले शेयर की थी। ऐसे में इस तस्वीर को 1,303,876 लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। सनी की इस तस्वीर को देख सनी लियोनी के फॉलोअर्स कह रहे हैं कि -‘सनी बैक’ तो कुछ कहते नजर आ रहे हैं कि- ‘रमजान शुरू हो गए हैं। ऐसे में ऐसी तस्वीरें शेयर मत करो। शर्म करो शर्म’। तो किसी ने लिखा ‘बेशर्मी की भी हद होती है।’
सनी लियोनी ने इससे पहले अपने इंस्टाअकाउंट से रणविजय के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने अपने फैन्स को जानकारी दी थी कि वह जल्द ही टीवी पर वापसी कर रही हैं।
शो स्पलिट्सविला के नए सीजन में सनी लियोनी दोबारा नजर आएंगी। सनी के साथ इस तस्वीर में रणविजय दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा है- ‘..और ये दोबारा शुरू होने जा रहा है। मेरे छोटे भाई के साथ रणविजय।’
