टीवी का मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो जल्द ही वापसी करने वाला है। फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कृष्णा अभिषेक नए सीजन का हिस्सा नहीं है। कुछ दिन पहले कृष्णा ने ही कंफर्म किया है कि वो इस शो का इस बार हिस्सा नहीं है। कृष्णा के इस फैसले से जहां फैंस दुखी है तो वहीं अब एक्टर के इस फैसले के ऊपर एक और कॉमेडियन सुनील पाल ने रिएक्ट किया है।
सुनील पाल ने कृष्णा पर साधा निशाना
कॉमेडिन सुनील पॉल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह ‘कपिल शर्मा शो’ छोड़ने पर कृष्णा को नसीहत देते नजर आ रहे हैं। सुनील ने वीडियो में कहा कि मैंने सुना है कि कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया है। आखिर वो ये सब क्यों कर रहे हैं समझ में नहीं आ रहा। ये शो अच्छा चल रहा है। अच्छा काम भी मिल रहा है। यहां तक कि पैसे भी डबल मिल रहे हैं। इस शो को छोड़ने के बाद क्या करोगे?
वही छोटे सीरियल्स या फिर बी और सी कैटेगरी की फिल्म करोगे? क्या हो जाता है इन लोगों को। कपिल शर्मा शो ने मंच दिया, नाम दिया, पैसा दिया है, कौन उसके शो को छोड़ने का फैसला लेता है। उन्होंने आगे कहा कि जो भी कलाकार उनके शो को छोड़ने का फैसला लेते हैं। इससे कपिल शर्मा को कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उनका शो दिनों दिन आगे बढ़ रहा है।
कृष्णा अभिषेक ने क्यों छोड़ा शो
शो छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए कृष्णा ने कहा है कि कुछ समय के लिए मैंने और कपिल शर्मा की टीम ने एक छोटा ब्रेक लिया है। कपिल शर्मा के साथ मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है क्योंकि वह एक प्यारा इंसान है। अभी मुझे देखना है कि चीजें आगे कैसे काम करती हैं।
वहीं स्पॉटब्वॉय की में छपी रिपोर्ट के अनुसार एक्टर से जब कपिल शर्मा शो के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने जवाब में कहा कि नहीं कर रहा हूं। एग्रीमेंट इशू है। खबर है कि कपिल शर्मा का यह फेमस शो सोनी टीवी पर 10 सितम्बर से अपना जलवा दिखाने जा रहा है।