सुनील पाल एक बेहतरीन अभिनेता, कॉमेडियन और वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं। उनकी कॉमेडी लोगों को काफी पसंद आती है। हालांकि, कॉमेडियन अक्सर अपने विवादित विचारों और बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में दिया है, जिसमें सुनील ने ‘कॉमेडी सर्किट’ में अपने साथियों कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बारे में बात की। जहां उन्होंने समय के साथ बदलने के लिए कपिल की तारीफ की, वहीं उन्होंने कपिल के शो में ग्रोवर के महिला वाले किरदार की आलोचना की।

क्या बोले सुनील पाल?

सुनील हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट का हिस्सा बने। जहां उन्होंने पेशेवर और निजी जिंदगी को लेकर बात की। इस दौरान उनसे उन कॉमेडियन के बारे में राय पूछी गई, जो गायब हो गए हैं और कुछ अभी भी मजबूती के साथ इंडस्ट्री में टिके हुए हैं। इसके जवाब में सुनील ने कहा, “21 साल हो गए हैं। यह इंसानी फितरत है कि हम हमेशा बदलाव चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘अहान शेट्टी ने कमेंट किया तो…’, ‘बॉर्डर 2’ देखने के लिए जीजा केएल राहुल ने की ये मांग, ससुर सुनील शेट्टी ने दिया जवाब

समय के साथ बदलाव को अपनाना पड़ता है, नहीं तो आप एक खास दायरे में फंस सकते हैं और सीमित हो सकते हैं। नवीन प्रभाकर और अहसान कुरैशी दोनों इसका शिकार हुए। उन्होंने खुद को नहीं बदला, मुझे ऐसा लगता है।”

कपिल को लेकर कही ये बात

इसके आगे उन्होंने कहा, “पिछले 40 सालों में जॉनी लीवर ही एकमात्र ऐसे हैं, जिन्होंने अपने दौर में लोगों को बदलने के लिए प्रेरित किया। मैं उनका फैन हूं। उनके अलावा मैंने कपिल शर्मा में भी एक जबरदस्त टैलेंट देखा। उन्होंने भी खुद को बदला और सुनील ग्रोवर ने भी। पिछले 20 सालों में मैंने मुश्किल से 5 लोगों को ही बदलते देखा है। वरना, लोग अभी भी मार्केट के जोक्स, पुराने कलाकारों की मिमिक्री कर रहे हैं और कुछ भी नया ट्राई नहीं कर रहे।”

सुनील ग्रोवर पर दिया ऐसा रिएक्शन

सुनील पाल ने आगे सुनील ग्रोवर को क्रॉस-ड्रेस्ड रोल में परफॉर्म करते हुए देखने पर भी अपना रिएक्शन दिया। कॉमेडियन ने कहा, “हम दोनों ने अपने करियर की शुरुआत में साथ मिलकर बहुत काम किया है। लेकिन एक औरत के रूप में उनकी एक्टिंग देखकर मुझे अजीब लगता था। इतना ज्यादा कि एक बार उन्हें देखते हुए खाना खाते समय मुझे उल्टी हो गई थी।

औरत के गेटअप में आना मुझे घिनौना लगता है, ऐसा नहीं करना चाहिए। वैसे, मैं उनके काम का फैन हूं। वल्गैरिटी और गाली-गलौज करने वाले लोग करोड़ों कमा रहे हैं और मेरे पास भी पहले यह ऑप्शन था।”

यह भी पढ़ें: ‘लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं’, जाकिर खान ने स्टैंडअप कॉमेडी दे लिया 5 साल का ब्रेक, बोले- सेहत का ध्यान…