सुनील ग्रोवर और किकू शारदा जल्द ही दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिएम में एक शो करने जा रहे हैं। 1 अप्रैल 2017 की शाम को नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में ये दोनों कॉमेडिएन लाइव परफार्म करने के लिए आ रहे हैं। सुनील ने अपने इस नये शो का नाम “डॉ मशहूर गुलाटी कॉमेडी क्लीनिक” रखा है। इस शो में इनके साथ किकू शारदा भी कॉमेडी करते नजर आयेंगे। इस खबर इसलिए खास है क्योंकि पिछले कुछ दिनो से सुनील ग्रोवर के द कपिल शर्मा शो से अलग नया शो शुरू करने कयास लगाए जा रहे हैं। खबरों की मानें तो कुछ दिनों पहले एक यात्रा के दौरान कपिल शर्मा ने हद से ज्यादा शराब पी रखी थी जिसके चलते फ्लाइट के अन्दर ही उन्होंने अपने सहयात्री और उनके कॉमेडी शो के मशहूर डॉ गुलाटी के साथ जबरदस्ती झगड़ा किया और उन्हें खूब बुरा भला कहा। कपिल ने सुनील ग्रोवर को अपना नौकर तक कह डाला। और सुनने में ये भी आ रहा है कि कपिल ने उनपे हाथ भी उठाया था।

जिसके चलते सुनील ग्रोवर ने कपिल के कॉमेडी शो को छोड़ने की बात कही थी। घटना के बाद सुनील ने एक ट्वीट में कहा कि “कपिल को सभी के साथ विनम्र व्यवहार करना चाहिए। आज वो एक बड़े सेलिब्रिटी बन चुके हैं लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि वो अपने से छोटे कलाकारों का सम्मान करना भूल जायें। सुनील ट्वीट में लिखते हैं कि कपिल एक स्वीट गॉय हैं और मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि उन्हें खूब तरक्की मिले।” कपिल के इस बर्ताव से शो के कई कलाकार बहुत नाराज हुए थे।

इस हफ्ते शो में बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी और अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी आने वाली फिल्म नाम शबाना के प्रमोशन के लिए आये थे। जिसमें किकू शारदा तो दिखाई दिये लेकिन सुनील ग्रोवर कहीं नजर नही आये। हालांकि कपिल ने अपनी इन हरकतों के बाद सुनील से माफी भी मांगी लेकिन सुनील पे इस माफी का कोई खास असर नही दिखा।