‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर से टीवी की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार है। कुछ दिनों पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें कपिल शर्मा, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर के साथ-साथ मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी भी नजर आए थे। प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती नहीं दिखी थीं, जिसे लेकर यह अटकलें लगाई जा रही थीं अब वह शो में नजर नहीं आएंगी। हालांकि ‘द कपिल शर्मा शो’ की ही सदस्य अर्चना पूरन सिंह ने इन सभी अटकलों को साफ करते हुए यह खुलासा किया कि जल्द ही दर्शकों को सरप्राइज मिलने वाला है।
दरअसल, अर्चना पूरन सिंह ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर आज तक को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने नए सीजन की शूटिंग का एक्सपीरियंस साझा करते हुए सुमोना चक्रवर्ती की एंट्री की बातें भी साझा कीं। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि नए सीजन में सुमोना चक्रवर्ती भी नए अवतार में दिखाई देंगी।
अर्चना पूरन सिंह ने नए सीजन की शूटिंग का अनुभव साझा करते हुए कहा, “पहले दिन की शूटिंग का अनुभव वाकई में शानदार था। उत्साह में टीम का हर सदस्य समय से सेट पर पहुंचा। केवल मैं ही थी जो सेट पर सुबह सात बजे पहुंची और शाम को सात बजे घर वापस लौटी। मैं बहुत थक गई थी, लेकिन इसका अनुभव जबरदस्त था।”
कपिल शर्मा के शो में सुमोना चक्रवर्ती की एंट्री के बारे में बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कहा, “अगर आपको लग रहा है कि वह शो में नहीं दिखेंगी तो आपको जल्द ही सरप्राइज मिलने वाला है। शो में सुमोना होंगी, लेकिन उनका अवतार पहले के मुकाबले बहुत अलग होगा। लेकिन हमारे लिए वह हमेशा की तरह एक प्यारी लड़की ही होगी।”
View this post on Instagram
बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन में कॉमेडियन सुदेश लहरी की भी एंट्री हुई है। इससे इतर बीते दिन कपिल शर्मा ने नए सीजन के सेट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थीं, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को चार गुणा बढ़ा दिया है। ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड का प्रीमियर 15 अगस्त को होगा, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ का प्रमोशन करते हुए नजर आएंगे।