छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री सुधा चंद्रन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह माता की चौकी के दौरान अपने होश खोती हुई नजर आईं। इस दौरान उन्हें कभी हंसते हुए, कभी रोते हुए, तो कभी किसी को काटते हुए देखा गया। बहुत से लोगों ने वीडियो देखने के बाद इस पर अपने रिएक्शन भी दिए। किसी ने कहा कि एक्ट्रेस में देवी आई हैं, तो किसी ने कहा कि वह शूट कर रही हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ ने तो इसे ड्रामा और फेक भी बताया दिया। अब इन सब रिएक्शन के बीच खुद अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है। सुधा चंद्रन ने अपने वायरल वीडियो को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बात करते हुए कहा कि वह किसी को भी इसे लेकर सफाई देना या फिर जस्टिफाई करना जरूरी नहीं समझतीं।
क्या बोली सुधा चंद्रन?
‘जूम’ को दिए एक इंटरव्यू में सुधा ने कहा, “मैं यहां किसी को सही ठहराने नहीं आई हूं। लाइफ को लेकर मेरा अपना नजरिया है। मेरे कुछ ऐसे संबंध हैं, जिनका मैं सम्मान करती हूं। मुझे लोगों से कोई लेना-देना नहीं, जो मजाक उड़ाते हैं अच्छी बात है, वह अपनी लाइफ में खुश रहें। लेकिन उन लाखों लोगों का क्या, जो इससे जुड़ सकते हैं और इसे महसूस कर सकते हैं? मेरे लिए वही अहम है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “मैंने अपनी लाइफ में कभी भी इस बारे में नहीं सोचा कि लोग क्या बोलेंगे। मेरे एक्सीडेंट के बाद भी लोगों ने कहा था कि क्या बेवकूफी कर रही हो तुम। लेकिन जब वही एक सक्सेस स्टोरी बन जाता है, लोग उसी के बारे में बातें करते हैं।”
क्या था सुधा का वायरल वीडियो
बता दें कि सुधा चंद्रन माता की चौकी में नजर आई थीं। फिर थोड़ी देर बाद भक्ति गीत गाते समय अभिनेत्री इमोशनल हो गईं। एक पल में वह लड़खड़ाती और एक पल में ही रोने-हंसने लग जाती। इसके बाद उनके आसपास खड़े कई लोग और अन्य स्टार्स उन्हें सहारा देते हुए दिखाई दिए।
