Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 September Preview Episode Online: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कल (11 सितंबर) के एपिसोड में आपने देखा कि नायरा बेहोश हो जाती है। कार्तिक उसे पानी पिलाकर तीज का व्रत तोड़ता है। वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक नायरा से पूछता है कि क्या मेरी एक्स वाइफ तीज का व्रत रखती थी? कार्तिक के सवाल के जवाब में नायरा इंकार कर देती है। जब नायरा वहां से जा रही होती है तभी सुवर्णा वहां आ जाती है। सुवर्णा को देखकर नायरा हैरान रह जाती है। इसके बाद कार्तिक, नायरा और सुवर्णा जब लौटते हैं तो तीनों को साथ में देखकर वेदिका परेशान हो जाती है।
शो में आगे दिखाया जाएगा कि नायरा की नजर उस फोन पर पड़ेगी, जिससे अखिलेश और लीजा बात किया करते थे। नायरा फोन को ऑन करती है, तभी लीजा का कॉल आ जाता है। नायरा लीजा की आवाज को सुनकर हैरान रह जाती है। लीजा नायरा से कहती है कि यह तो उसके बॉयफ्रेंड का फोन था, उसे कैसे मिला? तभी नायरा लीजा को वीडियो कॉल करने के लिए कहती है। लीजा वीडियो कॉल करती है तो नायरा अपनी फैमिली फोटो दिखाकर पूछती है कि आखिर वह किससे प्यार करती है? लीजा तस्वीर में आलेख की ओर इशारा करती है। आलेख का नाम सुनकर नायरा हैरान रह जाती है।
https://www.instagram.com/p/B2S8GQOBOyQ/
नायरा इस बात को बताने के लिए कार्तिक के पास जाती है। लेकिन कार्तिक वंश और कायरव के साथ चला जाता है। इसके बाद समर्थ चाचू कार्तिक को ऑफिस जाने के लिए बोल देते हैं। इसके बाद नायरा के पास कार्तिक आता है और पूछता है कि क्या बात है? तभी वहां पर सुवर्णा आ जाती है और दोनों को साथ चलने को कहती है।
https://www.instagram.com/p/B2TBqCKh72T/
वहीं शो में कल दिखाया जाएगा कि कार्तिक नायरा की बात मानकर उससे रेस्टोरेंट मिलने के लिए जाता है। नायरा कार्तिक को सच बताती है कि लीजा के बॉयफ्रेंड आलेख चाचू हैं। तभी वेदिका भी वहां आ जाती है और दोनों को कॉफी पीता देख गुस्सा हो जाती है।