Nach Baliye 9: स्टार प्लस के सबसे चर्चित कपल डांस रिएलिटी शो नच बलिए 9 इन दिनों विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। कभी जजेज कंटेंस्टेंट तो कभी जोड़ियों के आपस में ही झगड़े इस शो को विवादित बना दिया है। हाल ही शो के प्रोमो में जज रवीना टंडन और एक्स-कंटेस्टेंट उर्वशी ढोलकिया के बीच जमकर बहस होती नजर आ रही है। शो में उर्वशी ढोलकिया एक बार फिर से वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। इसके साथ ही विशाल और मधुरिमा की जोड़ी भी दुबारा वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रही है।

जारी प्रोमों वीडियो के में देखा जा सकता है कि रवीना और उर्वशी के बीच काफी कहासुनी हो जाती है। उर्वशी के एंट्री पर नाराजगी जताते हुए रवीना टंडन कहती हैं, ‘मौका यहां दिया गया है आपको, बाहर जाकर बाहर आपको कुछ उल्टा सीधा बोलने का कोई हक नहीं है’। रवीना का इतना बोलना था कि उर्वशी ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, ‘इस मंच पर कभी बोलने का मौका मिला है मुझे’। वहीं उर्वशी के इस बर्ताव पर जज अहमद भी नाराज होते हुए कहते हैं- ‘रवीना अभी बात कर रही है, उसे पहले खत्म करने दो’। इसके साथ ही मधुरिमा- विशाल के वापस आने से शो में एक बार फिर हाइबोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

बता दें कि उर्वशी-अनुज सचदेव की जोड़ी और विशाल आदित्य-मधुरिमा की जोड़ी शो से एलिमिनेट हो चुकी है। अब दोनों एक बार फिर से शो में दिखाई देंगे। दोनों जोड़ियों के बीच होने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। विशाल और मधुरिमा को शो में तालमेल बनाने में काफी दिक्कतें हो रही थी। दोनों के बीच कई बार रिहर्सल के दौरान भी झगड़े हो चुके हैं। इनकी वजह से ही उनके कोरियोग्राफर सनम जौहर भी शो से अपने आप को बाहर कर लिया था। इन दोनों के अलावा शो में कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी पति संदीप सेजवान के साथ वाईल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली हैं।