Nach Baliye 9: स्‍टारप्‍लस के कपल डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ 9 में कई हाइबोल्टेज ड्रामे और झगड़े इसके विवाद की वजह बन गया है। कंटेस्टेंट की कभी अपनी जोड़ी के साथ मनमुटाव की खबरें समाने आ रही हैं तो कभी जजेज द्वारा दिए जाने वाले नंबर्स पर भी लोग नाखुशी जाहिर कर रहे हैं। इसी को लेकर शो में नजर आ रहे डांसर और एक्‍टर शांतनु माहेश्‍वरी(shantanu) की हाल ही में शूटिंग के दौरान क्रिएटिव टीम और जजेज के साथ काफी बहस हो गई।

शांतनु ने टीम सहित इस शो के जजेज पर इस बात की नाराजगी जाहिर की है कि उनकी जोड़ी को उस लायक नंबर नहीं दिए जाते जैसा उनका परफॉर्मेंस होता है। इसको लेकर शो ने एक प्रोमों भी जारी किया है जिसमें उनकी रवीना के साथ बहस हो रही है। रवीना शांतनु से कहती हैं कि सुना है आप जजिंग से खुश नहीं हैं। अहमद भी कहते हैं कि सबको लगता है कि उन्हें हाईफाई मिलना चाहिए लेकिन आपको तो लगता है कि जरूर मिलना चाहिए।

रवीना भी इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि आप फिर इससे कुछ भी नहीं पाएंगे। लूजर आप ही होंगे। शांतनु कुछ बोलने वाले होते हैं तभी अहमद कहते हैं कि वह अभी बोल रही हैं। एक लालच होती है और एक भूख होती है। तुम परफॉर्म करते हो जितने के लिए। बीच में शांतनु कुछ बोलते हैं इसपर अहमद कहते हैं आप बहस ना करें। शांतनु फिर गुस्से में रोते हुए बाहर चले जाते हैं।

बता दें भारतीय टेलीविजन के दिलों की धड़कन और डांसर शांतनू ने उस समय लाखों दिल तोड़ दिये थे जब उन्‍होंने ‘नच बलिये’ 9 में हिस्‍सा लेने आईं अपनी गर्लफ्रेंड नित्‍यामी शिरके के साथ अपने रिश्‍ते का खुलासा किया था। शांतून कई सारे डांस शो का हिस्‍सा रह चुके हैं। उन्‍होंने इंटरनेशनल डांस कॉम्‍पीटिशन ‘वर्ल्‍ड ऑफ डांस’ भी जीता है!