Nimki Mukhiya 05 August Preview: टीवी के चर्चित शो निमकी मुखिया में इन दिनों हाइबोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शो में चल रहा यह हाइबोल्टेज ड्रामा आपको एक नए मोड़ पर ले चलेगा। शो की कहानी ने रोमाचक मोड़ ले लिया है। बब्बू सिंह और तेतर सिंह एक -दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए हैं। निमकी को हॉस्पिटल में एडमिट कराने के बाद तेतर सिंह से बदला लेने की बात कहता है। बब्बू के इस धमकी के बाद तेतर सिंह एक नया चाल चलता है और वह अनारा देवी को सीढ़ियों से धक्का दे देता है। जिसे गजवा वाली देख लेती है।

वहीं ऋतुराज तेतर सिंह से कहता है अरे आखिर आपने क्या कर दिया। जिसे सुन तेतर सिंह कहता है हमारे पास औऱ कोई भी रास्ता नहीं था। तेतर सिंह डायमंड और डब्लू को चिल्लाते हुए बुलाता है और कहता है कि देखो तुम्हारी मां को क्या हो गया। उस बब्बू को पकड़ो। वहीं तेतर सिंह अनारा देवी को बेहोशी की हालत में समझाता है कि पुलिस के आने पर क्या बयान देना है, ये आपको अच्छे से पता है। तेतर सिंह अनारा देवी को पूरी तरह से बब्बू के खिलाफ खड़ा कर देता है ताकि पुलिस बब्बू सिंह को जेल में डाल दे।

दूसरी तरफ अस्पताल में वीडीओ बाबू और स्वीटी पहुंचते हैं। निमकी को इस हालत में देखने की हिम्मत बब्बू सिंह नहीं जुटा पाता है। निमकी के इस हालत का दोषी बब्बू खुद को ही मानता है। जबकि स्वीटी कहती है कि इस हालत का जिम्मेदार सिर्फ तेतर सिंह है। वीडीओ साहब सलाह देते हैं कि इसकी शिकायत पुलिस में करनी चाहिए। स्वीटी को तेतर सिंह के खिलाफ गवाही देने की बात कहता है। स्वीटी गवाही के लिए राजी हो जाती है। कहती है कि इस बार तेतर सिंह जरूर जेल जाएगा। वहीं बब्बू सिंह तेतर से बदला लेने की बात कहता है।

डायमंड बब्बू को फोन पर बताता है कि अम्मा सीढ़ी से गिर गई है। वह आपको घर बुला रही है। स्वीटी बब्बू से कहती है कि जरूर तेतर सिंह ने ही कुछ किया होगा। निमकी को स्वीटी, वीडीओ के हवाले करके बब्बू सिंह हवेली के लिए निकल जाता है। हवेली में ऋतुराज, अनारा देवी और तेतर सिंह एक तरफ हो जाते हैं और पुलिस को बताते हैं कि अनारा देवी को बब्बू सिंह ने ही धक्का दिया जिसके बीच में आने से निमकी भी घायल हो गई है। बब्बू हवेली आता है जिसे देख डबलू वहां से भगा देता है। पुलिस फिर अस्पाताल जाती है, लेकिन स्वीटी पहले ही बब्बू को हटा देती है। अब आगे आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि क्या पुलिस बब्बू सिंह को गिरफ्तार कर पाएगी। जिन्दगी और मौत से जंग लड़ रही निमकी हवेली वालों को कैसे बर्बाद कर पाएगी इसके लिए आगा का एपिसोड देखना होगा। और भी अपडेट्स को पाने के लिए जनसत्ता को पढ़ते रहें।