Malaika Arora, Sidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट होने की वजह से सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर चर्चे हो रहे हैं। हाल ही में सिद्धार्थ का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिद्धार्थ मलाइका अरोड़ा दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सिद्धार्थ मलाइका के साथ नहीं बल्कि उनके रास्ते में आते दिख रहे हैं। ऐसे में वीडियो में मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन कैप्चर हो गया।
ये वीडियो 2 साल पुराना है, जिसमें मलाइका अरोड़ा मनीष मल्होत्रा के घर जाती दिखाई देती हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दूसरी तरफ से आ रहे होते हैं। मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी होती हैं। इस बीच पैपरजी मलाइका और अमृता को कैप्चर कर रहे होते हैं। तभी बीच में से सिद्धार्थ आते दिखते हैं। मलाइका अब उनके ठीक पीछे खड़ी होती हैं। मलाइका ये देखते ही कि कैमरा के आगे सिद्धार्थ खड़े हैं, तुरंत उन्हें हटाती हैं। देखें ये वीडियो:-
स्पॉट बॉय द्वारा शेयर किए इस वीडियो में जब मलाइका सिद्धार्थ को कैमरा के आगे से तुरंत हटाती हैं तो सिद्धार्थ भी अचानक झिझक जाते हैं। सिद्धार्थ जेंटलमेंन की तरह वहां से हट जाते हैं और सॉरी फील करते हैं। बता दें, सिद्धार्थ और मलाइका एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। मलाइका ने अपने दोस्त सिद्धार्थ के साथ ये मजाकिया अंदाज में किया।
बता दें, इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला के नए नए रंग बिग बॉस सीजन 13 में दिखाई दे रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला अपने फैंस के बीच अपने धैर्य और सहनशीलता के लिए काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ जिस तरह से सब कुछ हैंडल कर रहे हैं फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है।

