शुभारंभ (Shubharambh) फेम टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना (Mahima Makwana) को शूटिंग के दौरान अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बावजूद उन्होंने अपना काम जारी रखा। हालांकि कुछ देर बाद उनका दर्द बढ़ता गया और उनकी हालत और खराब होती गई। परेशानी बढ़ने के बाद जब एक्ट्रेस के साथ वालों को उनकी हालत का पता चला तो लोगों ने उन्हें कोरोना पॉजिटिव समझकर उनसे दूरी बना ली।

लोगों के इस व्यवहार के चलते महिमा को काफी तकलीफ हुई है और उन्होंने इस बात का जिक्र अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए किया है। महिमा ने लिखा, ”क्या कोरोना ने हमें एक करने के बजाय अलग कर दिया है। क्या कोरोना ने लोगों से इंसानियत और सेंसिबिलिटी छीन ली है। आज सुबह मैं अचानक हुए चेस्ट पेन के चलते उठी। मैंने इसे अनदेखा किया और काम के लिए निकल गई। ये अचानक ही बढ़ने लगा जिससे में डर गई। इस दौरान मुझे सबसे ज्यादा आश्चर्य इस बात से हुआ की लोगों ने संक्रमित समझकर मुझसे दूरी बना ली।’

महिमा ने आगे लिखा, ‘ जब हमे इंसानियत और दयालुता की सबसे ज्यादा जरुरत है तो ऐसा व्यवहार निश्चित ही निराश करता है। आप कभी नहीं समझ सकते कि आपके एक्शन से आपकी क्या इमेज बनने वाली है। ध्यान रहे कि आप उन लोगों का साथ कभी न छोड़े जो आपके बुरे वक्त में आपके साथ थे उन्हें प्यार दें, और महत्व दें। ऐसे एक्शन शब्दों से ज्यादा सुनाई देते हैं।’

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार से परमिशन मिलने के बाद ज्यादातर कलाकारों ने शूटिंग शुरू कर दी है। लेकिन इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होगा। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।