Shri krishna: रामानंद सागर के धारावाहिक ‘श्री कृष्णा’ में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर सर्वदमन डी बनर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वो श्री कृष्ण से भी ज्यादा स्वामी विवेकानन्द के किरदार को खास मानते हैं । ऐसा इस लिए की जब उन्होंने अपने एक्टिंग के करियर की शुरुआत की थी, तभी उनके दिमाग में ये किरदार निभाने की चाह थी। हालांकि एक्टर ने ये भी बताया कि श्री कृष्ण का किरदार निभाना किसी भी एक्टर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा जब मुझे रामानंद सागर ने इस किरदार के लिए चुना था, तब मैंने उनसे शो साइन करने से पहले दस दिन का समय मांगा था।

सर्वदमन ने आगे बताया कि जब मेरे पास कृष्ण का किरदार निभाने का मौका आया तो उससे पहले मैंने दस दिन का समय मांगा। समय मांगने के पीछे भी एक खास वजह थी। सर्वदमन के मुताबिक, उन्होंने इस किरदार को निभाने से पहले भगवान कृष्ण से प्रार्थना की थी कि अगर वो सच में चाहते हैं कि मैं भगवान का किरदार निभाऊं तो वो कुछ ऐसा करें कि मुझे एहसास हो जाए कि वो मेरे साथ हैं। क्योंकि उनके मुताबिक उन्होंने अपने अंदर हमेशा भगवान शिव को देखा था। इस दौरान उन्होंने एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा, उन दस दिनों के बीच में जब में समुद्र के किनारे से गुजर रहा था। तब मुझे एहसास हुआ कि भगवान कृष्ण मेरे साथ हैं।

इसके बाद सर्वदमन बनर्जी ने रामानंद सागर के धारावाहिक में अपने किरदार को निभाने के लिए हामी भर दी थी। गौरतलब है कि सर्वदमन बनर्जी को रामानंद सागर के धारावाहिक श्री कृष्णा में भगवान कृष्ण के अवतार में काफी पसंद किया गया था। जिस वक्त ये धारावाहिक आया था उस वक्त उन्हें दर्शक भगवान के रूप में मानने लगे थे।

श्री कृष्णा के अलावा सर्वदमन डी बनर्जी कई धारावाहिकों और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। अपनी फिल्म स्वामी विवेकानंद को वो करियर के लिए खास मानते हैं। वहीं श्री कृष्णा से घर-घर में पॉपुलर हुआ ये एक्टर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी क्रिकेट सिलेक्टर की भूमिका में नजर आए थे।