छोटे पर्दे के पावर कपल में से एक अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और उनके पति अभिनेता शोएब इब्राहिम अक्सर अपनी निजी लाइफ को लेकर लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं। दोनों ही व्लॉग बनाते हैं और वहां अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। एक्ट्रेस के चाहने वाले यह बात जानते हैं कि वह स्टेज-2 मैलिग्नेंट (कैंसर) से जूझ रही हैं। उन्होंने इसकी सर्जरी भी करवाई थी।

सर्जरी के बाद से ही कभी दीपिका खुद, तो कभी शोएब उनकी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में अभिनेता ने अपनी पत्नी की सेहत और उनके इलाज के मौजूदा स्टेटस के बारे में एक अपडेट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह दीपिका के लेटेस्ट ब्लड टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Aamir Khan को इस मूवी के लिए दिन में चबाने पड़े थे 100 पान, बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी फिल्म

शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट

दरअसल, शोएब ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन रखा, जहां एक फैन ने दीपिका की सेहत के बारे में पूछा। इसके जवाब में एक्टर ने बताया कि थोड़े डरे हुए हैं, क्योंकि ऐसा समय थोड़ा ज्यादा स्ट्रेसफुल होता है। अभिनेता ने कहा, “हम कल ही (4 नवंबर) ब्लड सैंपल देने हॉस्पिटल गए थे। शुरू में हमें तीन महीने बाद (शुरुआत में सर्जरी के बाद) जाना था और उसके बाद हमें दो महीने बाद आने के लिए कहा गया। अब रिपोर्ट्स आएंगी।”

स्ट्रेस के बारे में बात करते हुए शोएब ने कैमरा दीपिका की तरफ घुमाया, जो कार में उनके बगल में बैठी थीं। उन्होंने कहा, “यह समय हमें डराता है। मुझे उम्मीद है, भगवान की कृपा से सब ठीक हो जाएगा।” उनकी इस बात पर दीपिका ने भी सहमति में सिर हिलाया। शोएब ने फैंस को यह भी भरोसा दिलाया कि रिपोर्ट आने के बाद वे अपडेट शेयर करेंगे।

मई में डायग्नोस हुआ था कैंसर

इस साल मई में दीपिका कक्कड़ को लिवर में टेनिस बॉल के साइज जितने ट्यूमर के बारे में पता चला था। फिर उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई, जो 14 घंटे चली। सर्जरी के बाद दीपिका ने टारगेटेड थेरेपी शुरू की। 

यह भी पढ़ें: ‘हक’ से पहले ओटीटी पर देख डाले ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्में, IMDb पर मिली है तगड़ी रेटिंग