‘भाभी जी घर पर हैं’ का नाम टीवी के पॉपुलर कॉमेडी सीरियल की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इस शो में टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे पहले अंगूरी भाभी की भूमिका में नजर आई थीं। हालांकि, उनके शो से अलग होने के बाद शुभांगी अत्रे ने इस रोल में देखा गया। सीरियल को पसंद करने वालों ने लंबे समय तक मेकर्स से शिल्पा को वापस लाने के बारे में कहा, लेकिन शो सालों से ऐसे ही चलता आया। फाइनली अब 9 साल के लंबे समय के बाद शिल्पा शिंदे की शो में वापसी हो रही है।
इस पॉपुलर सीरियल से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें अंगूरी भाभी के किरदार में शिल्पा शिंदे फिर से नजर आ रही हैं। उनके डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ को खूब पसंद किया गया था, लेकिन साल 2016 में मेकर्स संग हुए विवाद की वजह से एक्ट्रेस ने शो को छोड़ दिया था। अब शुभांगी अत्रे की जगह शिल्पा आ रही हैं और इस जानकारी के सामने आने के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
मेकर्स ने शिल्पा शिंदे के कमबैक का पहला प्रोमो भी जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गया है। प्रोमो को देखने के बाद शो की कहानी का भी बड़ा अपडेट देखने को मिला। इसमें दिखाया गया है कि अंगूरी भाभी, तिवारी जी, विभूति नारायण और अनीता भाभी एक गांव घूंघटगंज पहुंचते हैं। जहां अजीब घटनाएं होती हैं और गावों में परंपराओं का काफी ज्यादा चलन है। उनकी नजर एक पुरानी स्त्री की मूर्ति पर भी पड़ती है, जो देखने में थोड़ी डरावनी लगती है। फिलहाल इस सीरियल की कहानी को और ज्यादा रोचक बनाने का काम मेकर्स ने किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल ने रखा एक्टिंग में कदम, पहला प्रोजेक्ट देख यूजर्स बोले- ‘थोड़ी ओवरएक्टिंग…’
स्त्री की मूर्ति देखने के बाद लोगों को श्रद्धा कपूर की हॉरर फिल्म की याद आ गई और लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अब टीवी पर भी स्त्री की कहानी देखने को मिलेगी। यह प्रोमो शो के 2.0 वर्जन का हिस्सा है, जिसमें कॉमेडी के साथ सस्पेंस और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स को भी शामिल करना है।
