सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ दमदार डांस परफॉर्मेंस के कारण दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही इसमें कंटेस्टेंट्स की दिल छू लेने वाली कहानियां भी दिखाई जा रही हैं। इस सीजन में मां और बच्चों के खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट किया जा रहा है और इसी कड़ी में शिल्पा शेट्टी ने भी कुछ ऐसा कर दिया जो काफी भावुक करने वाला है।

आने वाला एपिसोड पापा के नाम होगा, हर कंटेस्टेंट अपने पिता के लिए डांस परफॉर्म करेंगे। जब शो की कंटेस्टेंट अप्सरा अपने पिता के लिए परफॉर्मेंस देंगी। दरअसल अप्सरा के पिता रिक्शा चलाते हैं और अपने परिवार का पेट पालने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, इस कारण वो कभी अपनी बेटी को ऐसे परफॉर्म करते देख नहीं पाए, लेकिन ये पल उनके लिए खास बन गया। वो अपनी बच्ची को देख इमोशनल हुए और अपने आसूं नहीं रोक पाए।

अप्सरा की परफॉर्मेंस देखकर शिल्पा खुद को नहीं रोक पाईं और उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाने लगीं। इसके बाद जो हुआ, उसने इस भावुक पल को वाकई यादगार बना दिया। जब अप्सरा के पापा ने बताया कि वो इतने पैसे नहीं कमा पाते कि उनकी डांस ट्रेनिंग के खर्च उठा पाएं, तो शो के होस्ट परितोष त्रिपाठी उर्फ मामा जी ने कहा कि वो उनकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा, “एक पूरे साल की फीस हमारी तरफ से।”

इसके बाद शिल्पा शेट्टी भी मदद के लिए आगे आईं और उन्होंने परितोष की तारीफ करते हुए कहा, “आपने मुझे भी इंस्पायर कर दिया। एक से भले दो। आपने एक साल का किया, तो मैं दसवीं तक करूंगी। अप्सरा जो पढ़ाई करना चाहती है, उसकी जिम्मेदारी मेरी।” ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ का ये एपिसोड इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर देख सकते हैं।

PAPE PADI: पॉवर स्टार पवन सिंह का धमाका; भोजपुरी गाना ‘पापे पड़ी’ यूट्यूब पर छाया, नंबर 2 पर कर रहा ट्रेंड